'महिला सम्मान योजना' के कारण घट रहा सम्मान? सवालों के कटघरे में AAP सरकार; हाईकोर्ट पहुंचा मामला
दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है. पार्टियां जनता से वादे करती नजर आ रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को सम्मान के रूप में 1 लाख रुपये देने की बात कही थी. AAP के इस वादे पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट जा पहुंचा है.

दिल्ली आम आदमी पार्टी द्वारा पेश की गई महिला सम्मान योजना सवालों के कटघरे में हैं. इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की गई है. लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले पर याचिकाकर्ता से कुछ सवाल किए हैं. अदालत ने सवाल करते हुए पूछा कि ये शिकायत चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है? हालांकि कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सलाह दी और जनहित याचिका दायक करने की बात कही. अदलात ने इस मामले में शुक्रवार तक के लिए दलीलें देने का समय दिया है. अब अगली सुनवाई शुक्रवार को होने वाली है.
ये भी पढ़ें :AAP से भी 2 कदम आगे निकली BJP, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत कई योजनाओं की दे सकती है सौगात
हर महीने दिए 2100 देने के वादे
दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान जनता से वादा किया. आप का कहना है कि यदि चुनाव जीत जाते हैं, तो उनकी सरकार हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देंगी. आप पार्टी ने पैसे देने का वादा किया है. वहीं इसी योजना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई गई थी. याचिकाकर्ता का आरोप है कि उसकी इस शिकायत पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इस कारण उन्होंने आयोग से उनकी शिकायत पर जल्द से जल्द सुनवाई करने और निर्देश देने की मांग की है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दिल्ली की सरकार जनता को इस योजना के तहत केवल लुभाने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास समेत स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की इस योजना से खुद को अलग कर लिया है.
अदालत ने दिया ये सुझाव
इस याचिका पर अदालत ने शिकायतकर्ता को सुझाव दिया है कि वो जनहित याचिका दायर करें. वहीं अदालत ने 10 जनवरी तक के सिए स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होने वाले हैं. साथ ही 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. ऐसे में चुनाव से पहले ही आप पार्टी की इस योजना पर सवाल उठाए जा रहे हैं.