Begin typing your search...

AAP से भी 2 कदम आगे निकली BJP, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत कई योजनाओं की दे सकती है सौगात

दिल्ली में बीजेपी ने इस बार सत्ता हासिल करने के लिए जनता से कई बड़े वादे कर सकती है. इसमें 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान शामिल है. इसके अलावा, बीजेपी लाडली बहना जैसी योजना की घोषणा कर सकती है. बीजेपी 26 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में है. वहीं, AAP दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने की कोशिश में है.

AAP से भी 2 कदम आगे निकली BJP, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत कई योजनाओं की दे सकती है सौगात
X
( Image Source:  ANI )

Freebie Race In Delhi: बीजेपी अब आम आदमी पार्टी से भी दो कदम आगे निकलती हुई नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वह दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली की सौगात दे सकती है. इसके साथ ही, वह मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए लाडली बहाना जैसी योजना का भी एलान कर सकती है. लाडली बहना योजना ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखा था.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बीजेपी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों के लिए 500 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना बना रही है. वहीं, AAP अब तक दिल्ली के लोगों के लिए कई बड़े वादे कर चुकी है. इसमें महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और पुजारी ग्रंथी योजना प्रमुख हैं.

महिला सम्मान योजना के तहत AAP ने दिल्ली में फिर से सरकार बनने पर महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का एलान किया है. वहीं, संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को किसी भी अस्पताल में फ्री में इलाज कराने का वादा किया गया है.

ऑटोचालकों के लिए बड़े एलान

केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों के बीच AAP के बेस को और मजबूत किया है. उन्होंने ऑटो चालकों के लिए कई बड़े एलान किए हैं, जिनमें 15 लाख रुपये का जीवन और दुर्घटना बीमा, बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता और साल में दो बार 2,500 रुपये का वर्दी भत्ता शामिल है.

कांग्रेस ने की 'प्यारी दीदी' और 'जीवन रक्षा' योजना का एलान

कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की है. इसके तहत सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया गया है. वहीं, जीवन रक्षा योजना के तहत पार्टी ने 25 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है.

दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. दिल्ली में कुल 11 जिले हैं, जिसमें 70 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से 58 सीटें जनरल और 12 एससी हैं. विधानसभा चुनाव के लिए 13033 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख