Begin typing your search...

हार के डर से दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल? BJP के दावे पर पूर्व CM ने दिया यह जवाब

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि AAP प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. वे अपने लिए नई दिल्ली सीट के अलावा, एक और सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, केजरीवाल ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वे केवल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे और किसी सीट से नहीं...

हार के डर से दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल? BJP के दावे पर पूर्व CM ने दिया यह जवाब
X
( Image Source:  ANI )

Arvind Kejriwal New Delhi Assembly Seat: आम आदमी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे केवल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले, बीजेपी ने दावा किया था कि केजरीवाल नई दिल्ली के अलावा अपने लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं.

नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा ने कहा था कि केजरीवाल घबराए हुए हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे चुनाव हार रहे हैं. बीजेपी की जीत होने जा रही है. इसीलिए वे मदद के लिए अन्य दलों की ओर हाथ बढ़ा रहे हैं. इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बननी तय है.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली चुनाव में AAP को समर्थन देने वाले दलों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन मिला है. इसके साथ ही, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी हमें समर्थन दिया है.

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि नई दिल्ली सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी ने परवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. केजरीवाल ने सीएम आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने पर संदीप दीक्षित को बीजेपी का मोहरा बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें जैसा कहती है, वे वैसा ही करते हैं. बीजेपी कहती है कि केस कर दो, तो वे केस कर देते हैं. आतिशी और संजय ने दीक्षित पर बीजेपी से फंड लेने का आरोप लगाया था.

PoliticsDELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख