Begin typing your search...

संदीप दीक्षित BJP का हैं मोहरा... केजरीवाल ने बताया - INDIA Bloc में कौन है 'AAP' के साथ?

Delhi Assembly Election 2025: AAP Chief अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संदीप दीक्षित BJP का मोहरा हैं. उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी का बी टीम बताया है, जिसके सहरे पार्टी सत्ता वापसी करना चाहती है.

संदीप दीक्षित BJP का हैं मोहरा... केजरीवाल ने बताया - INDIA Bloc में कौन है AAP के साथ?
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Jan 2025 1:44 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव में कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाली AAP और Congress दिल्ली विधानसभा चुनाव में फूटे आंख एक - दूसरे को नहीं सुहा रही. अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 'एकला चलो' वाली नीति ही नहीं अपनाई बल्कि शुरू से ही कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने तो कांग्रेस को बीजेपी का B टीम तक बता दिया है. अब उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार और खुद के प्रतिद्वंद्वी संदीप दीक्षित को BJP का मोहरा बता दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'संदीप दीक्षित BJP का मोहरा हैं. उन्हें जैसा बीजेपी कहती है, वो वहीं करते हैं. बीजेपी जब कहती है चेस के अंदर एक कदम चल तो वो एक कदम चलते हैं और वो कहते हैं दो कदम चल तो वो दो कदम चलते हैं. बीजेपी राइट और लेफ्ट मुड़ने कहती है, तो वो भी ऐसा ही करते हैं. बीजेपी कहती है कि केस करके आओ तो वो केस करके आते हैं. बीजेपी जब जिसे खरीदने का हुक्म देती है. वो उसे खरीद लेते हैं.'

INDIA Bloc में कौन है 'AAP' के साथ?

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली चुनाव में AAP को समर्थन देने वालों का धन्यवाद. हमें ममता बनर्जी और अखिलेश यादव का समर्थन मिला है और उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी हमें समर्थन दे रही है. हमें समर्थन देने वाले सभी दलों और लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं.' इस तरह से कांग्रेस इंडिया ब्लॉक में भी अलग-थलग होती दिख रही है. राज्यों में हार के बाद से पार्टियां गठबंधन से कांग्रेस को किनारा दिखाने की तैयारी में हैं.

2013 में जब से पार्टी सत्ता से बाहर हुई है, दिल्ली कांग्रेस के कभी ताकतवर रहे अधिकांश नेता पार्टी से दूर होने लगे हैं. अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान और प्रहलाद सिंह साहनी जैसे नेता पार्टी छोड़ दूसरे पार्टियों में शामिल हो गए. हालांकि, इस बार पार्टी ने संदीप दीक्षित पर भरोसा जताया है, जिन्हें केजरीवाल के सामना खड़ा किया है.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख