Begin typing your search...

डीडीए की नई स्कीम, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में 7,500 नए घर, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

इस योजना के तहत 7,500 से अधिक आवासीय इकाइयां दिल्ली के नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर जैसे इलाकों में उपलब्ध कराई जाएंगी. ये फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए होंगे.

डीडीए की नई स्कीम, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में 7,500 नए घर, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 May 2025 12:52 PM IST

दिल्ली की हलचल भरी ज़िंदगी में एक घर पाना हर किसी का सपना होता है. इसी सपने को साकार करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मंगलवार को अपनी तीसरी आवासीय योजना ‘अपना घर आवास योजना 2025’पेश की. यह योजना खासतौर पर दिल्लीवासियों के लिए है, जो सालों से अपने परमानेंट आशियाने की तलाश में हैं.

इस योजना के तहत 7,500 से अधिक रेजिडेंशियल यूनिट दिल्ली के नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर जैसे इलाकों में उपलब्ध कराई जाएंगी. ये फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए होंगे.

इतनी मिलेगी छूट

जहां EWS, MIG और HIG फ्लैटों पर 15% की छूट है. वहीं LIG फ्लैटों पर 25% की रियायत दी जा रही है. इससे पहले जनवरी में डीडीए ने 'सबका घर योजना 2025' और 'श्रमिक आवास योजना 2025' भी लॉन्च की थी.

27 मई से शुरू होगी बुकिंग

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह 26 अगस्त तक चलेगी. हालांकि, जरूरत पड़ने पर टाइम पीरियड बढ़ाया भी जा सकता है. बुकिंग के लिए इच्छुक लोगों को सेट अमाउंट डिपॉजिट करना होगा, जो EWS के लिए 50 हजार, LIG के लिए 1 लाख, MIG के लिए 4 लाख, HIG के लिए 10 लाख है.

चैट-बॉट और सिंगल विंडो सिस्टम

इस बार डीडीए ने इंटीग्रेटेड ऑनलाइन इंक्वायरी सिस्टम और चैट-बॉट सर्विस की शुरुआत भी की है. यह चैट-बॉट नागरिकों को 24x7 सहायता देगा, जिससे उन्हें योजना, एप्लीकेशन प्रोसेस और फ्लैट डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

नरेला में सबसे अधिक फ्लैट

योजना के अंतर्गत फ्लैटों का डिस्ट्रीब्यूशन इस प्रकार किया गया है. नरेला में 694 EWS, 5,384 LIG, 386 MIG और 226 HIG फ्लैट और सिरसपुर में 564 LIG फ्लैट हैं. वहीं, लोकनायकपुरम में 150 LIG और 96 MIG फ्लैट हैं. इन सभी पर श्रेणी के अनुसार रियायतें लागू हैं. खासतौर पर नरेला और लोकनायकपुरम में MIG और HIG फ्लैटों पर 15% की छूट दी गई है.

पहले आओ, पहले पाओ का मौका

डीडीए अधिकारियों के अनुसार, योजना पूरी तरह से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑपरेट की जाएगी. 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिक इसके लिए पात्र हैं.

DELHI NEWS
अगला लेख