'हम भ्रष्ट केजरीवाल की पार्टी से... ', AAP के 'एकला चलो' पर कांग्रेस ने दिया जवाब
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है. उसने AAP को भ्रष्ट पार्टी बताया है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि AAP की वजह से उसे लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था.

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने अकेले दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 1 दिसंबर को एलान किया कि AAP अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, इस पर अब कांग्रेस का बयान सामने आया है. उसने भी गठबंधन से इनकार करते हुए अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.
कांग्रेस का कहना है कि हमें गठबंधन की वजह से लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.
'भ्रष्ट केजरीवाल की पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी कांग्रेस'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र है. हर चीज की समीक्षा की जाती है. कांग्रेस में तानाशाही नहीं है. हम किसी भी विषय पर फैसला सलाह और विचार के बाद लेते हैं. इसलिए हमने यह फैसला किया है कि हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. कांग्रेस भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल की पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी.
'सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस'
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. लोकसभा चुनाव से पहले हमें यह अहसास था कि हमें AAP का जनता द्वारा विरोध का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और ऐसा हुआ भी. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ के साथ अगर हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ते तो हमें जरूर फायदा होगा. इस बात को कांग्रेस को मिला वोट प्रतिशत साबित करता है.
'दिल्ली की जनता AAP से मांग रही जवाब'
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता AAP से जवाब मांग रही है. इस सरकार की नाकामी पुरी तरह उजागर हो गई है. उन्होंने महंगाई कम करने और बेरोजगारी खत्म करने का जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ. केजरीवाल दिल्ली में जहां-जहां जा रहे हैं, उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.