सड़कें जाम, दिल्ली कूच, संसद घेराव...एक बार फिर किसान आंदोलन का एलान! क्या है अन्नदाता की मांग?
अपनी मांगों पर अड़े किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली कूच का एलान किया है. ऐसे में दिल्ली कूच के दौरान 40 हजार से भी अधिक किसान संसद का घेराव करने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली और नोएडा बॉर्डर समेत कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तेज कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को हजारों की तादात में किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लगने की भी आशंका जताई जा रही है. आपको बता दें कि किसानों की मांग है कि उन्हें गौतमबुद्ध नगर के अंदर जमीन पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए.
वहीं ऐसे ही और भी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से यमुना ऑथोरिटी ऑफिस के बाहर बैठे हुए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से इन मागों को स्वीकार नहीं किया गया है. जिसके कारण सोमवार को दिल्ली पहुंचकर किसानों ने ससंद का घेराव करने की पूरी तैयारी कर ली है.
क्या है किसानों की मांगे
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
क्योंकी इस आंदोलन को देखते हुए भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में दिल्ली में किसान अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने का जिक्र किया गया है. इसलिए गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉडर वाले सी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस समेत गौतमबुद्धनगर की पुलिस द्वारा चेकिंग की जाने वाली है. ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिती भी बढ़ सकती है.
वहीं इस एडवाइजरी में पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह दिल्ली आने और जाने के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. इसी के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले माल ढोहने वाले वाहनों की एंट्री बैन रहेगी. ऐेसे में इस असुविधा से बचने के लिए कार चालक किसी अन्य रास्ते से निकल सकते हैं.
पहले ही कर चुके हैं एलान
दरअसल दिल्ली कूच का एलान किसानों ने पहले ही किया था. लेकिन इससे पहले रविवार को बड़े अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक हुई थी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में बात नहीं बनी. जिस कारण से किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया है. इससे दिल्ली बॉर्डर पर आने-जानें वाले लोगों को परेशानी हो सकती है.