Begin typing your search...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'AAP' किसके साथ? अरविंद केजरीवाल ने सामने आकर कर दिया साफ

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा. ऐसे में पार्टी एकला चलों नीति का पालन करेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP किसके साथ? अरविंद केजरीवाल ने सामने आकर कर दिया साफ
X
Delhi Assembly Election
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 Dec 2024 1:48 PM IST

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा और आप तीसरी बार सरकार को बनाए रखने के लिए अकेले चुनाव लड़ेगी. गठबंधन की अटकलों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'दिल्ली में (विधानसभा चुनाव के लिए) कोई गठबंधन नहीं होगा.'

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद मिली करारी हार ने आप ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हरियाणा चुनाव में भी पार्टी अकेले की चुनाव लड़ी थी. इसके बाद दिल्ली की सत्ता पर बैठी आप राजधानी में अपने दम पर एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश में लगी है. हालांकि, पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली में आप और कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ हाथ मिला सकते हैं.

केजरीवाल का यह बयान नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया. इस बीच केजरीवाल ने कल रात अपने ऊपर हुए हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि अमित शाह मेरे द्वारा मुद्दा (कानून-व्यवस्था) उठाए जाने के बाद कुछ कार्रवाई करेंगे... लेकिन इसके बजाय मेरी पदयात्रा के दौरान मुझ पर हमला किया गया. मुझ पर तरल पदार्थ फेंका गया. इसमें बड़ी घटना भी घट सकती थी.'

अपने विधायक की गिरफ्तारी पर केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा, 'कल हमारे एक विधायक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने (नरेश बालियान) जो अपराध किया है. वह यह है कि वे बदमाशों का शिकार हुए हैं. उन्हें एक से दो साल पहले बदमाशों से फिरौती और धमकियों के लिए कॉल आए थे. उन्होंने कई बार शिकायत भी दर्ज कराई थी.'

पदयात्रा में केजरी वाल पर हमला

बता दें कि हमले की यह घटना ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान हुई, जो आगामी चुनावों से पहले उनके चल रहे जन संपर्क अभियान का हिस्सा है. केजरीवाल समर्थकों की भीड़ के बीच से गुजर रहे थे, तभी हमलावर ने उन पर कोई तरल पदार्थ फेंकने का प्रयास किया. घटना के दौरान मौजूद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पुष्टि की कि इस्तेमाल किया गया तरल पदार्थ स्प्रिट था. उन्होंने हमलावर की हरकतों को केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने का स्पष्ट प्रयास बताया. सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हमें स्प्रिट की गंध आ रही थी. वह व्यक्ति एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस लिए हुए था.'

अगला लेख