दिल्ली का कैसा होगा बजट? CM रेखा गुप्ता लोगों से ले रहीं सुझाव, बोलीं- हर वर्ग की जरूरतें होंगी पूरी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बजट को लेकर वह लोगों से सुझाव ले रही हैं, इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट वह होगा, जो जनता के दिल का बजट होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बजट केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दिल्ली के हर नागरिक के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने , बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और विकास को नई गति देने का माध्यम बनेगा.

Delhi Budget 2025-26: दिल्ली में 21 सदीं में बीजेपी सरकार पहली बार बजट पेश करने जा रही है. यह बजट 25 मार्च को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट को लेकर लोगों से सुझाव मांगे हैं. उन्होंने 16 मार्च को दिल्ली में हुई बैठक में बीजेपी विधायकों के सामने बजट की रूपरेखा रखी.
रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले दिन से ही हम लोग विकसित दिल्ली बजट 2025-26 में सबकी राय लेने में लगे हैं. अलग-अलग वर्गों से लगातार हम, हमारे मंत्रीगण और विधायक लगातार संपर्क कर रहे हैं. आज विशेष रूप से हमने विधायक दल को बुलाकर हमने सुना है. उन्होंने जनता से जो सुझाव लिए हैं, उसे उन्होंने हम तक पहुंचाया है.
'दिल्ली की जनता के दिल का होगा बजट'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से लिए गए सुझावों को देखते हुए दिल्ली का बजट तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट वह होगा, जो जनता के दिल का बजट होगा.
'बजट केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहेगा'
सीएम रेखा ने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दिल्ली के हर नागरिक के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने , बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और विकास को नई गति देने का माध्यम बनेगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह बजट हर वर्ग की जरूरतों को पूरा करे और एक समृद्ध, सशक्त व विकसित दिल्ली के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो.
'ई-मेल और वाट्सएप नंबर के जरिए हजारों सुझाव हमें मिले
मुख्यमंत्री ने बताया कि ई-मेल और वाट्सएप नंबर के जरिए हजारों सुझाव हमें मिले हैं. अलग-अलग ग्रुप्स को हमने हमने सचिवालय और अपने ऑफिस में बुलाया. कई लोगों से हमने क्षेत्र में जाकर संपर्क किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का यह बजट बहुत महत्वपूर्ण बजट है. दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनी है.
'दिल्ली के लिए आनंदकारी होगा बजट'
सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली ने बहुत आशीर्वाद देकर हमारी सरकार को बनाया है. एक भी काम, जो दिल्ली सोचती है कि होना चाहिए, हम कोशिश करेंगे कि अपने बजट में उसे जोड़े... और दिल्ली के हित में, दिल्ली की खुशियों के लिए, समृद्धि के लिए इस बजट को बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यह बजट विशेष रूप से आनंदकारी होगा.