सीएम आतिशी का बड़ा एलान, DTC संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों की बढ़ाई सैलरी; जानें अब कितना मिलेगा?
Delhi CM Atishi Big Announcement: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सीएम आतिशी ने DTC संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए बड़ा एलान किया है.

Delhi CM Atishi Big Announcement: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने DTC बसों के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए बड़ा एलान किया.
आतिशी ने बताया कि AAP सरकार ने DTC संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों की तनख्वाह यानी सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. अब DTC के संविदा ड्राइवरों को 32 हजार 918 रुपये महीने सैलरी मिलेगी, जबकि संविदा कंडक्टरों को 29 हजार 250 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी.
'DTC में संविदा पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का किया जाएगा'
सीएम आतिशी ने कहा कि DTC में संविदा पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का किया जाएगा. यह काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इन्हें पक्का करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार पारित कर देगी.
'महिला कर्मियों की घरों से दूर नहीं होगी पोस्टिंग'
दिल्ली सीएम ने कहा कि AAP सरकार ने DTC कर्मियों की मांग मान ली है. अब अब महिला कर्मियों के घरों से दूर उनकी पोस्टिंग नहीं की जाएगी. DTC की नई पॉलिसी के तहत अब ड्राइवर और कंडक्टर के नज़दीकी बस डिपो पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी.
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने फैसले का किया स्वागत
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने सीएम आतिशी के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने DTC कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार कर लिया है. AAP सरकार कर्मचारियों के साथ खड़ी है और कर्मचारी सरकार के साथ खड़े हैं. मैं कम आतिशी का धन्यवाद करता हूं.