Begin typing your search...

Delhi: पूर्वी दिल्ली में जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस की चार टीमें

Delhi: डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने कहा कि हमें सुबह करीब 4:10 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक जली हुई बॉडी के बारे में बताया गया. ये लाश दिल्ली-यूपी मेन रोड पर अंबेडकर चौक के पास एक बैग में मिली है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

Delhi: पूर्वी दिल्ली में जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस की चार टीमें
X
Delhi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Jan 2025 1:55 PM IST

Delhi: पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-यूपी मेन रोड पर अंबेडकर चौक के पास एक बैग में जला हुआ शव मिला है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर लोग दहशत में हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया, 'आज सुबह करीब 4:10 बजे गाजीपुर थाने में एक फोन आया जिसमें बताया गया कि एक शव पूरी तरह से जला हुआ है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव पूरी तरह से जला हुआ था.'

शव की अभी तक पहचान नहीं हुई

उन्होंने आगे कहा, 'शव पूरी तरह से जला हुआ है, इसलिए शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि मृतक की उम्र 20-35 साल के बीच है. चार टीमें जांच कर रही हैं.'

DELHI NEWS
अगला लेख