पूर्वांचलियों पर केजरीवाल के बयान को लेकर घमासान, BJP ने निकाला मार्च, हिरासत में कई कार्यकर्ता
दिल्ली में मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी ने पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला है. यह मार्च आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के बयान के खिलाफ निकाला गया है. BJP कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया.

दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इसका नाम पूर्वांचल सम्मान मार्च रखा है. सांसद मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी ने यह मार्च निकाला है.
पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और लोगों को बसों में भरकर ले गई.
पूर्वांचल के लोग होते हैं स्वाभिमानी
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से पूर्वांचलियों का अपमान किया है. प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों में बिहार के भागलपुर, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और बलिया के निवासी भी शामिल हैं. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो कोई भी पूर्वांचल को अपमानित करेगा, हम उसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे. पूर्वांचलियों के सम्मान के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केजरीवाल ने पूर्वांचलियों पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने का आरोप लगाया है, जबकि पूर्वांचल के लोग स्वाभिमानी होते हैं.
बीजेपी सिर्फ देती है धरना: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने धरना-प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है. हर रोज मेरे घर के बाहर धरने पर बैठते हैं. केजरीवाल ने कहा कि कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं. जो पूर्वांचली समाज कच्ची कॉलोनियों में रहता है, वहां बीजेपी ने क्या किया?
हमने वहां सड़कें बनवाईं, बिजली-पानी की व्यवस्था की और सीसीटीवी कैमरे लगवाए. हमने लोगों को सम्मान से जीने की जिंदगी दी. जहां जमीन का रेट 3 हजार रुपये प्रति गज था, वह आज 1 लाख रुपये हो गया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनके बनाए मुद्दे फर्जी हैं. सुबह-शाम बस केजरीवाल को गाली देने से विकास नहीं होगा. बीजेपी वाले सिर्फ धरना-प्रदर्शन में लगे रहते हैं, इसलिए लोग इन्हें वोट नहीं दे रहे.