Begin typing your search...

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 रुपये देगी BJP... संकल्प पत्र पार्ट-2 में शिक्षा पर कई एलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए BJP ने अपने संकल्प पत्र का पार्ट 2 जारी किया, जिसमें कहा गया कि सरकार आने के बाद दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति की जायेगी.

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 रुपये देगी BJP... संकल्प पत्र पार्ट-2 में शिक्षा पर कई एलान
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 21 Jan 2025 12:48 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी कर दिया है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने जमकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पहली बार राजस्व घाटे में है और ये हाल आप सरकार के घोटाले के कारण हुई है.

संकल्प पत्र पार्ट-2 में क्या-क्या?

  • बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में युवाओं के लिए एलान किया है. अगर पार्टी चुनाव जितती है तो युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति की जायेगी.
  • बीजेपी का दूसरा एलान भी शिक्षा के लिए ही था, जिसमें कहा गया कि सरकारी सरकार बनने के बाद शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी.
  • पार्टी के दूसरे संकल्प पत्र का तीसरा एलान भी शिभा के क्षेत्र में ही है, जिसके कहा गया कि सरकार बनने के बाद तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 'डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत 1,000 रुपये हर माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
  • संकल्प पत्र से बीजेपी का चौथा एलान ये है कि अगर सरकार बनी तो Auto-taxi चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी.
  • घरेलू कामगारों के लिए संकल्प पर में एलान किया गया, जिसमें कहा गया कि घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव मिलेगी.
  • संकल्प पर में एलान किया गया कि बिना किसी बहाने या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित की जाएगी.
  • बीजेपी के संकल्प पत्र में ये भी एलान किया गया, जिसमें कहा गया कि आप सरकार के दिल्ली में किये कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया जायेगा.

अनुराग ठाकुर ने साधा आप सरकार पर निशाना

आप सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'भाजपा की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा. केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी.' उन्होंने कहा कि आप सरकार ने राज्य का बुरा हाल कर दिया है, जिससे उबरने की योजना हम बना रहे हैं.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख