Begin typing your search...

'रावण हैं BJP के कुलदेवता', संजय सिंह ने क्यों कही ये बात? केजरीवाल के 'रामायण' वाले बयान पर बवाल

Delhi Assembly Election 2025: आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ये भाजपा वाले भी उस सोने के हिरण की तरह हैं, इनके जाल में मत फंसो. इसे लेकर बवाल मच गया और बीजेपी ने विरोध में अनशन करने की घोषणा की. इस पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि BJP वाले रावण के वंशज हैं.

रावण हैं BJP के कुलदेवता, संजय सिंह ने क्यों कही ये बात? केजरीवाल के रामायण वाले बयान पर बवाल
X
Delhi Assembly Election 2025
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 21 Jan 2025 12:30 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP वाले रावण के वंशज हैं. उनका ये बयान तब आया जब बीजेपी ने रविंद केजरीवाल के रामायण वाले बयान के विरोध में अनशन करने की घोषणा की.

संजय सिंह ने कहा, 'मुझे भाजपा वालों पर हंसी आ रही है. उन्होंने आज साबित कर दिया कि वे रावण के वंशज हैं. रावण के अपमान पर विरोध कर रहे हैं। रावण उनका 'कुल देवता' है. मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें इन लोगों से सावधान रहना चाहिए.'

अरविंद केजरीवाल का 'रामायण' वाला बयान

अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा के दौरान कहा, 'मैं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को चेतावनी देना चाहता हूं कि आजकल भाजपा वाले झोपड़ियों में रह रहे हैं. उन्हें आपसे प्यार नहीं है. उन्हें आपके वोट से प्यार है और चुनाव के बाद वे आपकी सारी जमीन बेच देंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'भगवान राम को 14 साल का वनवास हुआ था तो एक दिन वे भोजन की व्यवस्था करने के लिए जंगल में चले गए, माता सीता को कुटिया में छोड़ दिया और लक्ष्मण से कहा कि आप सीता मां की रक्षा करेंगे, इसी बीच रावण सोने के हिरण का रूप धारण करके आया. सीता ने लक्ष्मण से कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए. लक्ष्मण गए और रावण ने सीता मां का अपहरण कर लिया, ये भाजपा वाले भी उस सोने के हिरण की तरह हैं, इनके जाल में मत फंसो.'

'चुनावी हिंदू' हैं अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर बीजेपी स्पोकपर्सन प्रदीप भंडारी ने जवाब देते हुए तगड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल एक 'चुनावी' हिंदू हैं. तुष्टिकरण उनकी और उनके बॉस राहुल गांधी की रगों में है. उन्हें रामायण का बहुत कम ज्ञान है और वे इसे ठीक से पढ़ भी नहीं सकते. उनका कहना है कि उनकी दादी कहती थीं कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सारी जमीन वक्फ को दे दी जानी चाहिए> दिल्ली और देश की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल का 'चुनावी हिंदू' चेहरा उजागर हो गया है.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख