दिल्ली में ये क्या हो रहा? BJP सासंद बदल रहे अपने आवास का नाम; सोशल मीडिया पर शेयर की कई तस्वीरें
भाजपा पार्टी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली के कई जगहों के नाम बदलने की चर्चा तेज है. हालांकि कई जगहों के नाम तो बदल लिए गए हैं. लेकिन कई ऐसी जगह हैं जिनपर अभी फैसला होना बाकी है. अब इस फैसले से पहले भाजपा के कई सासदों ने अपने आवास का पता बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी साजा की हैं.

दिल्ली में 27 सालों बाद सत्ता में आने के बाद बीजेपी जनता के लिए कई बड़े कार्य करने में जुटी हुई है. इसके साथ-साथ कुछ जगहों के नाम बदलने की तैयारी भी की जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायकों ने पहले मुस्तफाबाद और नजफगढ़ के नाम बदलने की बात कही थी. लेकिन अब यह नाम बदलने की मांग तेज होती नजर आ रही है. मसलन भाजपा के कई नेताओं ने इस मांग को पूरा होने से पहले ही अपने आवासों के नाम बदल लिए. खुद विधायक और नेताओं ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सांसद ने घर का बदला पता
आपको बता दें कि भाजपा सांसदों ने अपने आवास का पता बदल लिया है. 'तुगलक लेन' की जगह विवेकानंद मार्ग लिखवा लिया गया है. यह हाल सिर्फ दिल्ली नहीं UP का भी है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने भी 6, तुगलक लेन का नाम बदलकर 6, विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है. इनके आवास के ही बिल्कुल नजदीक एक अन्य सांसद कृष्णपाल गुर्जर का भी आवास हैं. उन्होंने भी 8 तुगलक लेन का नाम बदलकर 8 स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा लिया है. भाजपा के कई नेताओं ने यही किया है.
काफी पुरानी चल रही ये बहस
नाम बदलने की मांग नई नहीं है. यह बहस काफी पुरानी है. सत्ता पक्ष का ऐसा मानना है कि मुगल शासकों और विदेशी हुकूमत का नाम बदला जाना चाहिए और उनके नाम के बदले भारतीय महापुरुष के नाम उन जगहों पर होने चाहिए. जिनका नाम बदलने की मांग होती है. अब इसका विरोध विपक्षी पार्टियां भी करती हैं. उनका कहना है कि ये इतिहास के साथ छेड़छाड़ है. आपको बता दें कि भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने हाल ही में इलाके का नाम बदलकर शिवपुरी या फिर शिवविहार करने की मांग की थी.
इन नाम के बदले होने चाहिए ये नाम
भाजपा की ओर से जिन जगहों के नाम बदलने की मांग की गई थी उनमें तुगलक रोड, अकबर रोड, हुमायूं रोड, शाहजहां रोड का नाम शामिल हैं. इनके नामों के बदले तुगलक रोड को गुरु गोबिंद सिंह मार्ग, अकबर रोड को महाराणा प्रताप रोड, हुमायूं रोड को महर्षि वाल्मिकी रोड, शाहजहां रोड को जनरल बिपिन रावत रोड करने की मांग की गई थी. लेकिन उससे पहले ही भाजपा के कई विधायकों ने अपने आवास के नाम बदल लिए जबकी ऐसी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.