Begin typing your search...

केजरीवाल को दिल्ली में लग सकता है एक और बड़ा झटका, बीजेपी सांसद के दावे से सियासी पारा हाई

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के एक और बड़ा झटका लग सकता है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ऐसा दावा किया है, जिससे सियासी पारा हाई हो गया है. यह दावा अगर सच साबित हुआ तो AAP के लिए इससे संभलना मुश्किल हो जाएगा. आइए, आपको उस दावे के बारे में बताते हैं..

केजरीवाल को दिल्ली में लग सकता है एक और बड़ा झटका, बीजेपी सांसद के दावे से सियासी पारा हाई
X
( Image Source:  ANI )

Aam Aadmi Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया है कि AAP के कई पार्षद आने वाले दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही, बिधूड़ी ने कहा कि हमारी पार्टी अपने हर संकल्प को पूरा करेगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि AAP के कई पार्षद बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. शीर्ष नेतृत्व ऐसा करने का सही समय तय करेगा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में AAP पार्षद बीजेपी में आने को तैयार हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वे अगर बीजेपी से जुड़ेंगे तो वे ज्यादा काम कर पाएंगे.

महिलाओं के खातों में कब आएंगे 2500 रुपये?

रामवीर बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से सांसद हैं. वे बीजेपी की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष भी थे. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने पर फैसला लिया जाएगा. हम 8 मार्च से पहले उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने की कोशिश करेंगे. यह योजना गरीब महिलाओं के लिए है.

दिल्ली में बीजेपी को क्यों मिली जीत?

बीजेपी सांसद ने दिल्ली में मिली प्रचंड जीत पर कहा कि जनता अरविंद केजरीवाल की बहानेबाजी की राजनीति से तंग आ चुकी थी. केजरीवाल हर चीज के लिए उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराते थे. इसलिए लोगों को पीएम मोदी की राजनीति में उम्मीद दिखी.

दिल्ली का सीएम कौन होगा?

दिल्ली का सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि हमें ऐसा सीएम मिलेगा, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले, पार्टी के विजन को आगे बढ़ाए और शहर में विकास को लेकर गंभीर हो. अगर कोई कहता है कि उसे पता है कि सीएम कौन बन रहा है तो उसे राजनीति की एबीसीडी भी नहीं पता.

बिधूड़ी ने कहा कि हमारे वादे के अनुसार मुफ्त बिजली और पानी जारी रहेगा. इसके साथ ही, आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2018 से वृद्धावस्था पेंशन का कोई नया लाभार्थी नहीं है. केजरीवाल सरकार ने इसे बंद कर दिया था. हम लोगों का नामांकन फिर से शुरू करेंगे.

DELHI NEWSPoliticsAAPदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख