कार के चारों टायर निकाल ले गए चोर, तो VIDEO बनाकर अवध ओझा ने BJP से पूछा सवाल; यूजर्स बोले- राजा का वाहन अब...
आप नेता अवध ओझा ने कार के टायर चोरी होने का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने चोरी के लिए भाजपा से जवाब मांगा है. ओझा ने कहा कि अमृतकाल में ऐसी चोरियां हो रही हैं. जो बेहद निंदनीय है. वहीं वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि सिसोदिया द्वारा लगवाए गए 2 हजार सीसीटीवी कैमरे का क्या हुआ?

दिल्ली पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी नेता अवध ओझा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए साथ ही सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल अवध ओझा ने नई कार का वीडियो डाला जिसके चारों टायर चोरी हो गए. आप नेता ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. यहां तक की वीडियो पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली की कानून व्यवस्था देखिये
आम आदमी पार्टी नेता ने वीडियो अपलोड किया और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि 'किस तरह एक अपार्टमेंट के आगे से दिन दहाड़े नई गाड़ी के चारों चक्के गायब कर लिए जाते हैं. यह सोचने वाली बात है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था खराब है कि दिन दहाड़े कोई चोरी कर टायर गायब कर ले गया. हालांकि इस चोरी के पीछे उन्होंने कहा कि अमृत काल और राम राज्य कहने वाले लोग इसकी जवाबदेही देंगे. उन्हें जवाब देना होगा कि इस अमडत काल में चोरिया होना और ऐसी घटनाओं पर रोक कब लगेगी.
सफाई के लिए लगा दी गई ईंटे
ओझा ने कहा कि यह विधानसभा हमारी है. ये मेन रोड है और उसके सामने ऐसी कानून व्यवस्था है. नई गाड़ी एक पब्लिक प्लेस में है और उसके चारो चक्के कोई ले गया. इतना ही नहीं सफाई के लिए ईंटे लगा दी गई हैं. अमृतकाल में ये चोरियां वो भी दिनदिहाड़े निंदनीय है. यह सोचने वाला विषय है. हालांकि फिलहाल वीडियो पर न तो पुलिस की प्रतिक्रिया मिली और न ही भाजपा का कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने आप नेता की चुटकी ली.
अब हवाई यात्रा करेंगे
इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'राजा का वाहन अब सड़क पर नही , हवाई यात्रा करेगा'. इसी तरह एक अन्य ने पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया पर निशाना साध दिया और कहा कि सिसोदिया जी ने हर विधानसभा में 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. फिर अपनी विधानसभा में लगवाना कैसे भूल गए. ओझा से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि और पटपड़गंज विधायक कार्यालय से कौन लोग AC, टेबल, कुर्सी,आदि सामान गायब कर ले गए, ओझा जी?