Begin typing your search...

प्रवेश वर्मा को मिला केजरीवाल का ऐसा सामान, बोले - रखते हैं 5 रुपये की चीज और घर दुबई के शेख जैसा

शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रवेश वर्मा ने एक पेन दिखाते हुए व्यंग्य किया कि यह पेन उन्हें ड्रॉवर में मिला, जो संभवतः अरविंद केजरीवाल का था और वहां छूट गया होगा.

प्रवेश वर्मा को मिला केजरीवाल का ऐसा सामान, बोले - रखते हैं 5 रुपये की चीज और घर दुबई के शेख जैसा
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 Feb 2025 6:46 PM IST

शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रवेश वर्मा ने एक पेन दिखाते हुए व्यंग्य किया कि यह पेन उन्हें ड्रॉवर में मिला, जो संभवतः अरविंद केजरीवाल का था और वहां छूट गया होगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'केजरीवाल अपनी शर्ट पर ₹5 का पेन लगाकर घूमते थे, लेकिन महल ऐसा बनवाया, जैसे किसी दुबई के शेख का हो.'

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, 'आज सुबह जब मैं आया, तो दराज में यह पेन पड़ा मिला. यह वही पेन है, जिसे अरविंद केजरीवाल शर्ट पर लगाकर चलते थे और इसी कुर्सी पर बैठते थे. शायद भूल गए होंगे. मैं यह आपको सौंप देता हूं, आप उन्हें वापस दे दीजिएगा. उनके इस बयान को लेकर विधानसभा में खूब चर्चा हुई, और इसे भाजपा का आप सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तंज माना जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का तंज

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने विधानसभा में तंज कसते हुए कहा, 'हमारी सरकार बनने के बाद जब मुख्यमंत्री कार्यालय के दरवाजे खुले, तो मीडिया ने कहा कि यह पहली बार हुआ है. कर्मचारियों ने भी बताया कि वे पहली बार यहां आ रहे हैं, और हमारे विधायकों ने भी यही कहा.

उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, 'जिस व्यक्ति का कार्यालय करोड़ों रुपये की लागत से बना हो, वह खुद को साधारण दिखाने के लिए ₹5 का पेन लगाकर और शर्ट के बटन तिरछे करके घूमता था, लेकिन असल में वह करोड़ों रुपये खर्च करता था. प्रवेश वर्मा का यह बयान केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर करने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है और इसे लेकर विधानसभा में तीखी बहस भी देखी गई.

दिल्ली विधानसभा में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने बच्चों की झूठी कसम खाई, मां यमुना की झूठी कसम खाई, और चुनाव के दिन भी बुजुर्ग माता-पिता को राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. वर्मा ने आरोप लगाया कि "केजरीवाल के पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और चलने-फिरने में सक्षम हैं. लेकिन हमें एक समाचार चैनल के जरिए जानकारी मिली कि जब वह अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए व्हीलचेयर में लेकर आ रहे थे, उससे सिर्फ 10 मिनट पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें वे सामान्य रूप से बैठे हुए थे.

DELHI NEWS
अगला लेख