आंखों में खुजली पाउडर फेंक लूटे 8.5 लाख रुपये, राजधानी दिल्ली में लूटपाट का अनोखा तरीका
दिल्ली में लूटपाट के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अब नरेला इलाके से एक खबर आई है, जिसमें एक शख्स ने 8.5 लाख रुपये लूटे लिए. अब इस मामले में पुलिस ने कार्वराई शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिल्ली में भी अपराधों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. जहां बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके से एक लूटपाट का मामला सामने आया है. इस इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने गैस एजेंसी के मैनेजर की आंखों में खुजली वाला पाउडर फेंका. इसके बाद उसका बैग लूट लिया, जिसमें करीब 8.5 लाख रुपये थे. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित यह घटना तब हुई, जब पीड़ित विनय तिवारी शनिवार दोपहर को बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था.
पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि विनय दो गैस गोदामों में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने हमें बताया कि वह अपने ऑफिस 8,45,000 रुपये लेकर रामदेव चौक के पास एचडीएफसी बैंक में अपनी बाइक से नकदी जमा कराने जा रहे थे. अचानक से उसे अपनी आंखों में कुछ बाहरी चीज महसूस हुई, जिससे जलन होने लगी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जब उसने अपनी आंखें रगड़ीं, तो उसने देखा कि पैसों से भरा बैग उसकी मोटरसाइकिल के हैंडल से गायब था. इसके आगे बयान में कहा गया कि पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
राज्य में ऐसी घटनाएं आम
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में निशु नाम के एक लुटेरे को दिल्ली पुलिस ने दोनों पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. लुटेरा बंदूक की नोक पर चोरी के एक मामले में आरोपी था, जिसमें हजरत निजामुद्दीन इलाके में 18 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले के सिलसिले में तीन अन्य आरोपियों तरुण, शिवा जाट , विकास को भी गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस ने कहा कि लुटेरे 10 दिसंबर को हुई एक घटना में वांछित थे, जब दो कैश कलेक्शन एजेंटों को काले हेलमेट पहने दो लोगों ने रोक लिया और बंदूक की नोक पर लूट लिया. पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार लुटेरों ने 18 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, जिसे एजेंटों ने चांदनी चौक में एक व्यापारी से इकट्ठा किया था.