Begin typing your search...

केजरीवाल ने चुनाव में हार के बाद 22 विधायकों को क्यों बुलाया अपने घर? आतिशी ने किया खुलासा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों को अपने घर पर बुलाया और उनके साथ बैठक की. इस बैठक में निवर्तमान सीएम आतिशी और गोपाल राय भी शामिल हुए. बैठक के बाद आतिशी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी महिलाओं के खातों में 8 मार्च से पहले 2500 रुपये जमा कर दे.

केजरीवाल ने चुनाव में हार के बाद 22 विधायकों को क्यों बुलाया अपने घर? आतिशी ने किया खुलासा
X

AAP MLAs Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सभी 22 विधायकों की पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक हुई. इस बैठक में निवर्तमान सीएम आतिशी और गोपाल राय समेत कई नेता पहुंचे. केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें अपने इलाके में जनता का काम करने और विपक्ष की भूमिका को सही तरीके से निभाने का निर्देश दिया.

बैठक के बारे में जानकारी देते आतिशी ने कहा कि AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के जो भी काम हैं, वह आप विधायकों को ही करने हैं. लोगों ने AAP के 22 विधायकों पर भरोसा जताकर उन्हें यहां भेजा है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा करें. उनकी समस्याओं का समाधान करें और दूसरी जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है और विधायकों का काम है कि सरकार बनाने वाली पार्टी जवाबदेह हो.

'महिलाओं के खातों में 2500 रुपये भेजे बीजेपी'

आतिशी ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये की योजना पारित की जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे. अब AAP यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को बीजेपी की ओर से यह 2500 रुपये मिले. उन्होंने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि AAP ने पिछले 10 साल में जो काम किया है, उन्हें बीजेपी न रोके.

'अपने सभी वादे पूरे करे बीजेपी'

आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी को बताना चाहते हैं कि जैसा कि उन्होंने वादा किया था, न केवल सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इसके साथ ही, सभी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा और सरकारी अस्पतालों में सभी इलाज जारी रहेंगे. इसलिए हम भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे, चाहे वह दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो.

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने की सत्ता में वापसी

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. उसने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इससे पहले, 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में उसे महज 8 सीटें मिली थी, जबकि AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2015 में बीजेपी को 3 और AAP को 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

DELHI NEWSPoliticsAAPदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख