Begin typing your search...

कौन हैं संभव जैन, जिनके साथ केजरीवाल की बेटी हर्षिता की हुई शादी? जान लीजिए उनका पेशा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आज यानी 18 अप्रैल को अपने आईआईटी दिल्ली के सहपाठी संभव जैन के साथ विवाह बंधन में बंध गईं. शादी का समारोह दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष अतिथि शामिल हुए. आइए, आपको केजरीवाल के दामाद के बारे में विस्तार से बताते हैं...

कौन हैं संभव जैन, जिनके साथ केजरीवाल की बेटी हर्षिता की हुई शादी? जान लीजिए उनका पेशा
X
( Image Source:  X )

Arvind Kejriwal Son-in-Law Sambhav Jain Story: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आज यानी 18 अप्रैल को अपने आईआईटी दिल्ली के सहपाठी संभव जैन के साथ विवाह बंधन में बंध गईं. शादी का समारोह दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष अतिथि शामिल हुए.

हर्षिता ने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की. वर्ष 2014 में उन्होंने IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की और इसके बाद आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जहां वे अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई नामी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले.

कौन हैं संभव जैन?

संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली से स्नातक(ग्रेजुएट) हैं. वर्तमान में वे एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं. इसके अलावा, उन्होंने हर्षिता के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप भी शुरू किया है, जो दोनों की प्रोफेशनल केमिस्ट्री को दर्शाता है.

17 अप्रैल को हुई संगीत सेरेमनी

शादी से पहले 17 अप्रैल को संगीत और मेहंदी की रस्में आयोजित की गईं, जिनमें अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने डांस किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी समारोह में शामिल हुए. शादी के बाद 20 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इस विवाह समारोह में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल हुए. यह एक निजी आयोजन है. हर्षिता और संभव की जोड़ी उनकी शिक्षा और प्रोफेशनल पृष्ठभूमि के लिहाज से एकदम परफेक्ट मानी जा रही है.

DELHI NEWSPolitics
अगला लेख