दिल्ली चाणक्यपुरी इलाके में बिल्डिंग से कूदकर IFS अफसर ने कर ली आत्महत्या
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक आईएफएस अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अब तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, क्योंकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन खबर आ रही है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान लग रहे थे.

IFS Officer Suicide In Delhi: दिल्ली पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी इलाके में एक भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिससे आगे की जांच की जा सके. बता दें कि चाणक्यपुरी राजनायिक मिशनों और सरकारी आवासों के लिए जाना जाता है.
मामले की हो रही जांच
पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि की और कहा कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी का फिलहाल संदेह नहीं है. अधिकारी ने बताया, 'मृतक की पहचान 35 से 40 साल के जितेंद्र रावत के रूप में हुई है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.'
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अफसर के निधन के बाद एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, 'विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है. मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है. शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे की जानकारी जारी नहीं की जा रही है.'