Begin typing your search...

तीसरी बार बने विधायक लेकिन पुलिस से क्यों भागते फिर रहे अमानतुल्लाह खान, अब कौन सा किया कांड?

Amanatullah Khan Arrest Update: आम आदमी पार्टी से तीसरी बार विधायक बने अमानतुल्लाह खान इन दिनों विधायक बनने की खुशी मनाने की जगह पुलिस से भागते फिर रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कहा जा रहा है कि इन दिनों अमानतुल्लाह खान फिलहाल फरार चल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है.

तीसरी बार बने विधायक लेकिन पुलिस से क्यों भागते फिर रहे अमानतुल्लाह खान, अब कौन सा किया कांड?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Feb 2025 12:11 PM IST

Amanatullah Khan Arrest Update: दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से तीसरी बार विधायक बने अमानतुल्लाह खान इन दिनों विधायक बनने की खुशी मनाने की जगह पुलिस से भागते फिर रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कहा जा रहा है कि इन दिनों अमानतुल्लाह खान फिलहाल फरार चल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है तो आइए इस खबर में जानते वो खुशी मनाने की जगह इन दिनों क्यों भागते फिर रहे हैं?

किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं अमानतुल्लाह

आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस फिलहाल जॉइंस ऑपरेशन चला रही है. कहा जा रहा है कि अमानतुल्लान खान एक अपराधी को भगाने में मदद के आरोप में फरार चल रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस जॉइंस ऑपरेशन चला रही है. जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्स और क्राइम ब्रांच की टीम रेड कर रही है. माना जा रहा है कि विधायक खान किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की. भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही जेल जा चुके खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर इलाके में पुलिस के काम में बाधा डाली और एक गिरफ्तार अपराधी को भगाने में मदद की. आरोप है कि खान के साथ पहुंची भीड़ ने न केवल पुलिसकर्मियों को धक्का दिया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की.

जामिया में क्या कांड किए अमानतुल्लाह खान?

सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम जामिया नगर में शाहबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची. शाहबाज खान हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में वांछित अपराधी है. करीब सात साल पहले दर्ज एफआईआर के मुताबिक, शाहबाज खान ने आपसी रंजिश में तीन लोगों पर हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत मिल गई. हालांकि, जमानत मिलने के बाद उसने अदालत की तारीखों और पुलिस के समन को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.

क्या क्या धाराएं अमानतुल्लाह खान पर लगाई?

BNS की धारा 191 (2) साधारण दंगे का अपराध

190 में किसी गैरकानूनी सभा का हिस्सा होना

2- धारा 221 के तहत किसी सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने

3- धारा 121 (1) के तहत, सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाना

4- 132, सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग करना

5- धारा 351 आपराधिक धमकी

6- 191(2) गैरकानूनी जमावड़े का हिस्सा

7- 190 गैरकानूनी जमावड़े के सदस्यों द्वारा किए गए अपराध का दोषी

8- 221 सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकना

9- 351(3) आपराधिक धमकी

10- 263 संदिग्ध व्यक्ति को वैध तरीके से पकड़ने में बाधा डालने का कृत्य

11- 111 संगठित अपराध की सजा

DELHI NEWS
अगला लेख