Begin typing your search...

सिसोदिया तक की बदलनी पड़ी सीट, AAP को कई विधायकों पर नहीं रहा भरोसा, आखिर क्‍यों?

Delhi Assembly Election 2025: 'आप' ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए लिस्ट में 70 कैंडिडेट में 20 नए चेहरों को एंट्री दी है, जबकि कुछ सीटों पर उलटफेर किया हैं. वहीं, उत्तम नगर में विधायक नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है.

सिसोदिया तक की बदलनी पड़ी सीट, AAP को कई विधायकों पर नहीं रहा भरोसा, आखिर क्‍यों?
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 16 Dec 2024 4:54 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: 'आप' ने दिल्ली चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. सीनियर लीडर्स की सीटों को बदली गई, तो कई विधायकों की छुट्टी कर दी गई है. 'आप' दिल्ली विधानसभा के लिए कैंडिडेट की पूरी लिस्ट निकालने वाली पहली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. शराब घोटाला और सीनियर लीडर्स के जेल जाने के बाद पार्टी के लिए फिर से सत्ता वापसी के लिए कई बड़े बदलाव करने पड़ रहे हैं, जो इस पर कैंडिडेट लिस्ट में भी नजर आ रहा है.

आप की चौथी लिस्ट में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और सोमनाथ भारती मालवीय नगर से टिकट मिली है. दोनों लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल लगातार चौथी बार नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सीएम आतिशी फिर से कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी.

20 मौजूदा विधायकों का क्यों कटा टिकट?

दिल्ली चुनाव के लिए आप की जारी लिस्ट में 20 विधायकों का टिकट काट लिया गया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि क्षेत्र में विधायकों को लेकर नाराजगी देखी जा रही थी, जिससे पार्टी को आने वाले विधानसभा में हार का सामना करना पड़ सकता था. कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल को हटाकर रमेश पहलवान को टिकट दिया गया है. उत्तम नगर में विधायक नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है, जिन्हें हाल ही में जबरन वसूली के मामले में मकोका के तहत फिर से गिरफ्तार किया गया था.

वहीं इस बार दो विधायकों एसके बग्गा (कृष्णा नगर) और परलाद सिंह साहनी (चांदनी चौक) की जगह उनके बेटों को टिकट दिया गया है. दो विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने इनकार कर दिया. वो शाहदरा विधायक राम निवास गोयल (विधानसभा अध्यक्ष) और तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे हैं. ऋतराज झा, अब्दुल रहमान, गुलाब सिंह यादव, शरद चौहान, दिलीप पांडेय, पवन शर्मा, धर्मपाल लाकड़ा, राजेश ऋषि, बीएस जून, भावना गौड़, प्रकाश दरवाल और रोहित मेहरौलिया को भी इस बार मौका नहीं मिला है.

नए चेहरों की एंट्री और 42 पुराने विधायकों पर भरोसा

अनिल झा, जुबैर चौधरी, सोमेश शौकिन, दिनेश भारद्वाज, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, मुकेश गोयल, जसबीर कालरा, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र भराद्वाज, जोगिंदर सोलंकी, प्रेम चौहानस, अंजना पारचा, पूरनदीप साहनी, विकास बग्गा, जितेंद्र शंटी, आदिल अहमद खान, रमेश पहलवान, पूजा नरेश बाल्यान, तरुण यादव और अवध ओझा इस बार आप से विधायकी का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं पार्टी ने अपने 42 पुराने विधायकों पर भरोसा जताया है. उन्हें एक बार फिर चुनावी अखाड़े में उताया जाना है.

10 महिलाओं को दिए टिकट

महिलाओं को आगे बढ़ा कर उनके वोट पर कब्जा करना आप की पुरानी रणनीति है, जिसे इस बार टिकट बंटवारे में भी आप ने साफ तौर पर दिखाया है. AAP ने इस बार 10 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतारे हैं. आप ने शालीमार बाग से वंदना कुमारी, त्रिनगर से प्रीति तोमर, मादीपुर (SC) से राखी बिड़ल, राजौरी गार्डन से धनवती चंदेला, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, कालकाजी से आतिशी, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पालम से भावना गौर और रोहतास नगर से सरिता सिंह को टिकट दिया है.

आप ने 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

बीजेपी लगातार आप पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाती है. हालांकि, इस बार आप ने 70 में से इस बार 5 मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया है. इनमें बल्लीमारान से इमरान हुसैन, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, ओखलासे अमानतुल्लाह खान, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस और मटिया महल से शोएब इकबाल शामिल हैं.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख