AAP ने पंकज त्रिपाठी का वीडियो किया था पोस्ट, किया डिलीट; BJP बोली- चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर चुनावी कैंपेन के दौरान एक वीडियो को पोस्ट किया है. जिसे लेकर पार्टी खुद ही घिरती हुई नजर आ रही है. बीजेपी से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने आप पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने आप को लेकर कहा कि चोर से चोरी जाए हेराफेरी न जाए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच की लड़ाई तेज हो चुकी है. दोनों ओर से एक दूसरे की पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है. फिर चाहे रैली हो या फिर सोशल मीडिया. किसी भी तरह से निशाना साधने का ये सिलसिला जारी है. वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ वीडियो जारी करते हुए निशाना साधा था.
आप पार्टी ने भले ही इस वीडियो को बीजेपी के खिलाफ करने के लिए जारी किया था. लेकिन अब पार्टी खुद ही इस मामले में फंसती हुई नजर आ रही है. पार्टी के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.
वीडियो के साथ छेड़छाड़ का लगा आरोप
दरअसल NPCI की ओर से एक कैंपेन जारी किया गया था. जिसमें लोगों को ऑनलाइन होने वाले स्कैम्स से बचाया गया था. इस कैंपेन का नाम था मैं मुर्ख नहीं नाम रखा गया है. इसका एक वीडियो एनसीपीआई की ओर से जारी किया गया था. जिसमें बॉलिवुड अभिनेत पंकज त्रिपाठी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ का आरोप पार्टी पर लगाया जा रहा है. कई यूजर्स आम आदमी पार्टी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. बीजेपी ने भी इसे लेकर पार्टी पर निशाना साधा है.
भाजपा से बचने की दी जा रही सलाह?
इस वीडियो को इस तरह से एडिट करके अपलोड किया गया है, जिसे देखकर लगता है कि पंकज त्रिपाठी लोगों से बीजेपी से बचने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन असलियत कुछ और ही है. जब इस वीडियो को आप पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो इसे यूजर्स ने तुरंत पकड़ लिया और पार्टी को ऐसे फर्जीवाड़ा करने से बचने की सलाह दी.
कानूनी कार्रावाई करें
कई यूजर्स ने आप के इस फेक वीडियो पर आवाज उठाई है. कुछ ने आप पार्टी को ऐसे फर्जीवाड़े से बचने की सलाह दी तो कुछ लोगों ने पंकज त्रिपाठी को टैग करते हुए आप पार्टी के खिलाफ इस फर्जीवाड़े को लेकर टैग कार्रवाई की मांग की है. हालांकि यूजर्स ने जब ऐसे कमेंट करना शुरू किया तो पार्टी ने इसे अपने हैंडल से हटा लिया लेकिन अभी भी कई पेज ऐसे हैं जिनपर ये वीडियो अपलोड की गई है.
चोर से चोरी जाए हेराफेरी न जाए
इस वीडियो पर भाजपा भी आप को जमकर पलटवार कर रही है. बीजेपी दिल्ली की ओर से पलटवार करते हुए कहा गया कि चोर से चोरी जाए लेकिन हेराफेरी न जाए. उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े का नया वीडियो देख लीजिए. पार्टी ने कहा कि देखा जाए तो आप पार्टी और केजरीवाल के राजनीति का आधार ही झूछ, झांसा, प्रचार, भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर आधारित है. लेकिन चुनाव आते-आते इसका स्तर अलग दिखने लगा है. पार्टी का कहना है कि 10 साल में जनता के लिए कुछ न कर सके तो डीप फेक का सहारा ले लियाय. दिल्ली को चांद तारे तोड़ने के सपने बेचने वाले फर्जीवाल ने दिल्ली को नर्क बना दिया। फर्जीवाल के पास मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है। अगर होता तो बताते की आखिर क्यों?'