Begin typing your search...

पूर्वांचलियों को बता रहे बांग्लादेशी... गलतबयानी के आरोप में संजय सिंह ने BJP नेताओं को भेजा लीगल नोटिस

संजय सिंह ने कहा, 'पूरी दुनिया में झूठ फैलाने की मास्टर पार्टी बीजेपी दिल्ली चुनाव में भी झूठ फैला रही है. हम किसी भी यूपी-बिहार के पूर्वांचलियों का वोट नहीं कटने देंगे.'

पूर्वांचलियों को बता रहे बांग्लादेशी... गलतबयानी के आरोप में संजय सिंह ने BJP नेताओं को भेजा लीगल नोटिस
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Jan 2025 1:23 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को उन पर लगाए गए वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों के जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी लगाए सभी आरोप बेबुनियाद है और उन्होंने 'BJP' भारतीय झूठा पार्टी भी कहा है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी सुबह शाम झूठ बोलती है. वहीं गलतबयानी के आरोप में सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और मनोज तिवारी को भेजा लीगल नोटिस भेजा है.

संजय सिंह ने कहा, 'पूरी दुनिया में झूठ फैलाने की मास्टर पार्टी बीजेपी दिल्ली चुनाव में भी झूठ फैला रही है. हम किसी भी यूपी-बिहार के पूर्वांचलियों का वोट नहीं कटने देंगे. बीजेपी ने शहादरा में 11 हजार लोगों, जनकपुरी में 4874 वोट कटवाने के लिए, तुगलकाबाद में 554 वोट कटवाने के लिए आवेदन किया. इसी तरह पालम, हरिनगर, करावल नगर और रजौरी में भी आवेदन किए गए हैं.'

संजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, 'आज तो लगता है योगी से से ही वो नाराज हैं, उन्होंने मुझपर ऐसा आरोप लगाया.' उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में मेरा नाम 4 जनवरी 2024 को ही कटवा लिया गया था. इस दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट भी दिखाया और कहा कि जब मैंने 2013 में ही आवेदन दिया तो 2018 के नगर पालिका की लिस्ट में मेरा नाम कैसे हो सकता है? उन्होंने ये भी कहा कि अगर आज भी मेरा नाम है तो ये काम चुनाव आयोग के कर्मचारी की है. आपको उनसे जाकर पूछना चाहिए.

कृषि मंत्री के लेटर पर रिएक्शन

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी को लेटर लिखकर दिल्ली के किसानों की स्थिति पर चिंता जताई, जिसे लेकर संजय सिंह ने कहा कि जिस किसान पर बीजेपी ने इतने जुल्म ढाए, उसके मुंह से किसान का 'क' भी अच्छा नहीं लगता. हमने किसानों को उनसे अधिक मुआवजा दिया है, चाहे वो दिल्ली हो या फिर पंजाब.

अगला लेख