Begin typing your search...

आतिशी ने दाऊद से की बीजेपी की तुलना, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर दिल्ली CM को लिखी थी चिट्ठी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना की है. उन्होंने कृषि मंत्री की तरफ से चिट्ठी लिखकर किसानों के हितों का मुद्दा उठाने के जवाब में यह बात कही. आतिशी ने कहा कि बीजेपी के द्वारा किसानों के हितों की बात करना ठीक वैसा ही है, जैसा दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो.

आतिशी ने दाऊद से की बीजेपी की तुलना, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर दिल्ली CM को लिखी थी चिट्ठी
X
( Image Source:  ANI )

Letter War In Delhi: दिल्ली में पोस्टर वार के बाद अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी में लेटर वार शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल के संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे गए पत्र के बाद बीजेपी ने केजरीवाल को पत्र लिखा था. अब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू न होने से किसानों की चिंता के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं. आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं. केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है. आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं.

कृषि मंत्री ने लिखा, केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है.

आतिशी ने दिया जवाब

आतिशी ने कहा कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसा ही है, जैसा दाऊद इब्राहिम के द्वारा अहिंसा पर प्रवचन देना हो. उन्होंने कहा कि जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी की सरकार में हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ.

आतिशी ने कहा कि पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं. मोदी से कहिए कि उनसे बात करें, किसानों के साथ राजनीति करना बंद करे, क्योंकि बीजेपी के राज में किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गई थीं.

किसानों के लिए निर्धारित की गईं उच्च बिजली दरें

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लिखा कि AAP फ्री बिजली कीबात करती है, लेकिन दिल्ली में आप की सरकार ने किसानों के लिए उच्च बिजली दरें निर्धारित कर रखी हैं. किसानों से वर्तमान में दिल्ली में बिजली के लिए वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जा रहा है. सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली जरूरी है, लेकिन दिल्ली से किसानों से कृषि बिजली के लिए बड़ी राशि वसूली जा रही है.

शिवराज सिंह ने लिखा कि आपकी सरकार ने यमुना से लगे हुए गांवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं, जिससे उन्हें सिंचाई कार्यों में बहुत मुश्किल हो रही है. किसानों की फसलें सूख रही हैं और उनकी आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख