दिल्ली वाले अब न हों परेशान! अगले 5 साल में सारी सीवर लाइन होगी दुरुस्त, केजरीवाल ने बताया अपना 'मास्टरप्लान'
Delhi Assembly Election 2025: आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर जनता से एक नया वादा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में उनकी सरकार सीवर लाइन को दुरुस्त करने का काम करेगी.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां हर रोज कुछ न कुछ वादे कर रही है, जिसे सत्ता में आने के बाद पूरा करने का भी वादा कर रही है. ऐसे दिल्ली में सीवरेज की समस्या पर बात करते हुए आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले 5 सालों में उनकी सरकार इस समस्या से दिल्ली को मुक्त कर देगी.
अरविंद केजरीवाल कहा, 'जब 2015 में पहली बार हमारी सरकार बनी, तो हमें सीवरेज की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करना था। दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं. 2015 से पहले हमारी सरकार बनने से पहले इन झुग्गी कॉलोनियों में किसी भी तरह का विकास नहीं होने दिया गया. हमने सभी झुग्गी कॉलोनियों में काम करना शुरू किया। इन झुग्गी कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइन नहीं थी.'
सीवर की गंदगी से मिलेगा छुटकारा -केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 10 सालों में हमने लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइन बिछा दी है. बहुत बड़े पैमाने पर पाइपलाइन बिछाने के बाद अब हर घर को सीवर से जोड़ने का काम चल रहा है. सरकार बनने के बाद हम बहुत जल्द आपके इलाके में भी सीवर पाइपलाइन बदल देंगे. हम सीवर की सफाई करवाएंगे ताकि आपको सीवर की गंदगी से छुटकारा मिल सके.'