अब दिल्ली के किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी... दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली के किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी मिलने लगेगा, जिसके लिए एक अलग सिस्टम बनाने की तैयारी है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ दिन ही रह गए हैं. पार्टियां फ्री की रेवड़ियों के जरिए सत्ता तक पहुंच बनाने के लिए जोर लगा रही है. इस बीच आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जैसे ही चुनाव जितती है, दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी मिलेगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी नहीं मिलता है. उसके अलग - अलग कारण हो सकते हैं, लेकिन फिर भी ये उनका हक है. वह भी दिल्ली में रहते हैं. उन्हें भी ये मिलना चाहिए. मैं जहां जाता हूं वहां लोग घेर लेते हैं और फ्री बिजली-पानी का डिमांड करते हैं, तो आज मैं ये एलान करता हूं कि हम एक ऐसा सिस्टम या योजना बनाएंगे, जिसके तहत सीधे तौर पर उन्हें इसका लाभ मिल सके.'
उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में सबसे अधिक किरायेदार हमारे पूर्वांचली भाई-बहन रहते हैं. उन्हें भी फ्री बिजली-पानी मिलना चाहिए, तो हम इसके लिए काम कर रहे हैं और उन्हें भी चुनाव में जीत के बाद ये फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे.' उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले हमारे लाखों किरायेदार भाई-बहनों के लिए ये कदम काफी फायदेमंद होगा.
डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग पर रोक
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी पर एक फ़िल्म बनी है. आज जहां इस फ़िल्म को पत्रकारों को दिखाया जाना था, वहां देखिए, कितनी भारी संख्या में पुलिस लगाकर बीजेपी ने इस फ़िल्म को दिखाने से रोक दिया. बीजेपी इस फ़िल्म से बुरी तरह से डरी हुई है.'
उन्होंने आगे बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आख़िर क्यों? बीजेपी इस फ़िल्म को क्यो रोकना चाहती है? इस फ़िल्म में आख़िर ऐसा क्या है जिससे बीजेपी डरी हुई है? ये फ़िल्म पर्दे के पीछे के उन सब रहस्यों को उजागर करती है जब ग़लत तरीक़े से 'आप' के नेताओं को गिरफ़्तार किया गया था. ये बीजेपी सरकार के ग़ैर क़ानूनी और ग़ैर संवैधानिक कामों से पर्दा उठा रही है.'