फ्री बिजली, बस यात्रा, 2100 रुपये महीना! AAP, BJP और कांग्रेस में किसके चुनावी वादे सबसे दमदार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस सभी ने एक से बढ़कर एक एलान किए हैं. इन सभी का फोकस महिलाओं को अपने पाले में करना है. दिल्ली में राजनीतिक पार्टी ने प्रदेश की जनता के लिए कम दाम में गैस सिलेंडर, फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री यात्रा जैसे कई बड़ी घोषणा की है. खासकर महिलाओं के लिए 21,000, 25,000 रुपये महीना देने जैसे वादे भी शामिल हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी कर ली है. प्रदेश की जनता के लिए बड़े-बड़े चुनावी वादे किए जा रहे हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस सभी ने एक से बढ़कर एक एलान किए हैं. इन सभी का फोकस महिलाओं को अपने पाले में करना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में राजनीतिक पार्टी ने प्रदेश की जनता के लिए कम दाम में गैस सिलेंडर, फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री यात्रा जैसे कई बड़ी घोषणा की है. खासकर महिलाओं के लिए 21,000, 25,000 रुपये महीना देने जैसे वादे भी शामिल हैं. आज हम आपको बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा वोटर्स के लिए किए गए एलान के बारे में बताएंगे.
AAP का महिलाओं के लिए एलान
महिला सम्मान योजना- AAP ने इस स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की है. चुनाव के बाद इस राशि को 21,000 रुपये कर दिया जाएगा.
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना- दिल्ली में बुजुर्गों की हेल्थ के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी. इलाक का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
निजी सुरक्षा गार्ड- RWA को सुरक्षा देने के लिए उनके यहां निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. उनकी सैलरी सरकार देगी.
ऑटो चालकों का बीमा- ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये तक बीमा कराने की घोषणा की. उनकी बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे. वर्दी के लिए साल में दो बार 2500-2500 रुपये देंगे.
पुजारियों को मिलेंगे 18,000 रुपये- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हम चुनाव जीत जाते हैं तो पुजारियों को 18 हजार रुपये महीना देंगे. इसके लिए पुजारियों ग्रंथी योजना शुरू की जाएगी.
छात्रों को फ्री बस यात्रा- छात्रों को बसों में फ्री सफर और मेट्रो का किराया 50 फीसदी तक कम किया जाएगा.
डॉ. आंबेडकर सम्मान योजना- दलित वर्ग के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जाएगा.
गलत बिल माफी योजना- आप चुनाव जीतने के बाद दिल्ली जल बोर्ड के जो गलत बिल आ रहे हैं उनसे राहत दी जाएगी. सभी फेक गलत बिलों को जमा नहीं करने की अपील की गई है.
बीजेपी की घोषणा
महिला समृद्धि योजना- बीजेपी ने गरीब महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देगी. साथ ही महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की शुरू होगी. गर्भवती महिल को 6 महीने पोषण किट दी जाएंगी. साथ ही 21 हजार रुपये मिलेंगे.
बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं- 70 साल से ज्यादा के नागरिकों को मुफ्त ओपीडी अन्य सेवाएं और 10 लाख तक का खर्च सरकार उठाएगी.
पेंशन योजना- 60-70 आयु वर्ग के लोगों को 2500 रुपये महीने मिलेंगे. वहीं 70 से अधिक को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
अटल कैंटीन- झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन खोली जाएगी और पांच रुपये में भोजन मिलेगा.
एलपीजी गैस सिलेंडर- दिल्ली में जनता को 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा. साथ ही त्योहारों पर मुफ्त में सिलेंडर देने का भाजपा ने वादा किया है.
कांग्रेस के चुनावी वादे
प्यारी दीदी योजना- महिलाओं को 2500 महीने मिलेंगे. साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर और हर महीने राशन किट दी जाएगी.
स्वास्थ्य बीमा- कांग्रेस दिल्ली के सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा के तहत 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा.
युवा उड़ान योजना- शिक्षित युवा बेरोजगारी को अप्रैंटिसशिप के तहत एक साल तक 8500 रुपये महीने दिए जाएंगे.
300 यूनिट फ्री बिजली- इसके तहत कांग्रेस 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी.