Begin typing your search...

36,000 स्क्वायर फीट जमीन, 30+ बुलडोजर, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल- हिरासत में 10 लोग; तुर्कमान गेट पर अबतक क्या-क्या हुआ?

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास आधी रात कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात बेकाबू हो गए. दिल्ली नगर निगम (MCD) के बुलडोजर पहुंचते ही भीड़ भड़क उठी, जिसके बाद पथराव हुआ और दिल्ली पुलिस को आंसू गैस व हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बॉडी कैम, ड्रोन और CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. जानिए पूरी रात क्या-क्या हुआ, किसे हिरासत में लिया गया और अब आगे क्या एक्शन होगा.

36,000 स्क्वायर फीट जमीन, 30+ बुलडोजर, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल- हिरासत में 10 लोग; तुर्कमान गेट पर अबतक क्या-क्या हुआ?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 7 Jan 2026 10:01 AM IST

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई कार्रवाई को प्रशासन 'रूटीन डिमोलिशन' मान रहा है, लेकिन ज़मीन पर हालात बिल्कुल अलग थे. दिल्ली नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश के तहत अवैध निर्माण हटाने का फैसला लिया और इसके लिए आधी रात का समय चुना. प्रशासन का तर्क था कि रात में कार्रवाई से ट्रैफिक और आम जनजीवन पर असर कम पड़ेगा, लेकिन यही टाइमिंग विवाद की जड़ बन गई.

रात करीब एक बजे जैसे ही बुलडोजर और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, इलाके में हलचल शुरू हो गई. शुरुआत में लोग इकट्ठा हुए, नारेबाजी हुई और कार्रवाई पर सवाल उठाए गए. हालात तब बिगड़े जब भीड़ के एक हिस्से ने इसे धार्मिक स्थल के खिलाफ कार्रवाई बताकर विरोध तेज़ कर दिया, जबकि प्रशासन बार-बार इसे “बाहरी अवैध ढांचों” तक सीमित बता रहा था. इस बवाल में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पत्थरबाज़ी और पुलिस की चुनौती

कुछ ही देर में विरोध हिंसक हो गया और पुलिस पर पत्थर फेंके जाने लगे. दिल्ली पुलिस के अनुसार यह पत्थरबाज़ी अचानक नहीं, बल्कि सुनियोजित लग रही थी. इसमें 4 से 5 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. हालात काबू में रखने के लिए पुलिस को हल्का बल और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा.

बॉडी कैम से खुलने लगी परतें

इस कार्रवाई की सबसे अहम बात यह रही कि तैनात पुलिसकर्मी बॉडी कैम पहने हुए थे. इन फुटेज और आसपास लगे CCTV कैमरों के ज़रिए पत्थरबाज़ों की पहचान शुरू कर दी गई. पुलिस ने अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है और कहा है कि फुटेज के आधार पर आगे भी गिरफ्तारी होंगी. तकनीक इस पूरे ऑपरेशन में निर्णायक हथियार बनकर उभरी.

क्या तोड़ा गया, क्या नहीं?

प्रशासन ने साफ किया कि मस्जिद के मुख्य ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. कार्रवाई केवल मस्जिद के बाहर बने अवैध निर्माणों तक सीमित थी, जिनमें एक बारात घर का हिस्सा, कुछ दुकानें और डिस्पेंसरी शामिल हैं. ये सभी अतिक्रमित भूमि पर बने बताए गए थे और इनके खिलाफ पहले से कानूनी प्रक्रिया चल रही थी.

FIR और सख़्त चेतावनी

पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, पुलिस पर हमला और शांति भंग करने जैसी धाराओं में FIR दर्ज की है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चाहे स्थानीय हों या बाहरी, उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. अब यह भी जांच की जा रही है कि क्या भीड़ को जानबूझकर उकसाया गया था.

छावनी में तब्दील इलाका

घटना के बाद पूरे तुर्कमान गेट क्षेत्र को कई जोन में बांट दिया गया. अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए, ड्रोन से निगरानी बढ़ाई गई और साइबर सेल को सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. मकसद साफ था कि दोबारा कोई चिंगारी न भड़के.

टाइमिंग पर सवाल

हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन आधी रात में कार्रवाई, स्थानीय संवाद की कमी और अचानक भड़की हिंसा ने प्रशासनिक रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला सिर्फ अतिक्रमण हटाने का नहीं रहा, बल्कि कानून-व्यवस्था, संवेदनशीलता और भरोसे की परीक्षा बन गया है.

पूरी रात क्या-क्या हुआ?

  • रात करीब 1 बजे MCD के 30+ बुलडोजर और भारी पुलिस बल तुर्कमान गेट पहुंचे
  • अवैध निर्माण हटाने की शुरुआत होते ही नारेबाजी शुरू हुई, बाद में पत्थरबाज़ी में बदली
  • पुलिस ने आंसू गैस और हल्के बल से हालात काबू में किए, 4–5 पुलिसकर्मी घायल
  • बॉडी कैम और CCTV से पत्थरबाज़ों की पहचान, अब तक 10 लोग हिरासत में
  • बारात घर का हिस्सा, 2 दुकानें और 3 डिस्पेंसरी तोड़ी गईं; मस्जिद को नुकसान नहीं
  • रातभर बुलडोजर चलते रहे, करीब 36,000 स्क्वायर फीट अतिक्रमण हटाया गया
  • 200 से ज्यादा ट्रक मलबा जमा, इसे हटाने में 4 दिन लगने का अनुमान
  • इलाके को 9 जोन में बांटा गया; DSP रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी
  • 100+ CCTV/वीडियो फुटेज पुलिस के पास; आगे और गिरफ्तारियों की संभावना
DELHI NEWS
अगला लेख