Begin typing your search...

25 साल पहले जिस 5-स्टार होटल में गार्ड थे पिता, बेटे ने उसी होटल में कराया डिनर

दिल्ली के एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ आईटीसी जाने की एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की जब वह अपने पिता उसी फाइव स्टार होटल में डिनर कराने ले गया. जिसपर अब सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे है.

25 साल पहले जिस 5-स्टार होटल में गार्ड थे पिता, बेटे ने उसी होटल में कराया डिनर
X
( Image Source:  X : @desiastronomer )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2025 7:13 PM IST

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चें उन्हें एक दिन उनपर गर्व करने का पल जरूर लाए. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के एक होटल में जहां एक व्यक्ति अपने पिता को उस होटल में लेकर गया जहां उन्होंने चार साल बतौर गार्ड की नौकरी की थी. इस पल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ भावुक हो गया बल्कि उन्होंने इस पल अन्य लोगों के लिए इन प्रेरणा बताया

दिल्ली के एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ आईटीसी जाने की एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की, जिन्होंने 1995 से 2000 तक एक लक्जरी होटल में चौकीदार के रूप में काम किया था. अब, 25 साल बाद, आर्यन मिश्रा को अपने पिता को आईटीसी ले जाने का मौका मिला है. एक ही प्लेस - एक वर्कर के रूप में नहीं बल्कि डिनर के लिए गेस्ट के रूप में.

मेरी पिता चौकीदार थे

एक्स पर एक पोस्ट में, मिश्रा, जो खुद को एक शौकिया खगोलशास्त्री बताते हैं, ने आईटीसी में डिनर का आनंद लेते हुए अपने माता-पिता के पास बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. मिश्रा ने अपने पोस्ट में कहा, 'मेरे पिता 1995-2000 तक नई दिल्ली में आईटीसी में चौकीदार थे, आज मुझे उन्हें डिन के लिए उसी जगह पर ले जाने का मौका मिला.'

यूजर्स का रिएक्शन

मिश्रा की कहानी पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत खुश हुए और इसे शेयर करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. एक ने कॉमेंट में कहा गया, 'मैं नहीं जानता कि आप कौन हैं, लेकिन ऐसी खूबसूरत कहानियां पढ़कर/देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है, आपके और परिवार के लिए बेहद खुश हूं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह एक खूबसूरत इशारा है. आपने इसे संभव बनाया. कई अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा: “अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने और इन पलों को संजोने का यह शानदार तरीका है. अपने माता-पिता का ख्याल रखें.'

DELHI NEWSViral Video
अगला लेख