केजरीवाल का बड़ा आरोप, पुलिस के संरक्षण में बंट रहे पैसे, ऐसे गद्दारों को न दें वोट
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लालच देने वालों को वोट नहीं देने की दिल्ली के वोटरों से अपील की है. केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'जो भी पैसे या तोहफ़ों से आपका वोट खरीदना चाहे, उसे कभी वोट न दें. आपका वोट आपकी आवाज़ है, इसे पैसे या लालच में न बेचें.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लालच देने वालों को वोट नहीं देने की दिल्ली के वोटरों से अपील की है. केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'जो भी पैसे या तोहफ़ों से आपका वोट खरीदना चाहे, उसे कभी वोट न दें. आपका वोट आपकी आवाज़ है, इसे पैसे या लालच में न बेचें.
अरविंद के जरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव होने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं लेकिन बीजेपी के लोग पिछले डेढ़ महीने से नकदी के अलावा जूते, कंबल, सोने की चेन और पता नहीं क्या क्या बांट रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये सारा भ्रष्टाचार का पैसा है और पुलिस के संरक्षण में ये सब हो रहा है.
चुनाव आयोग का नहीं कोई डर
केजरीवाल ने कहा, ''कहा जाता है कि चुनाव से पहले वाली रात कत्ल की रात होती है. उस रात खूब पैसे, मुर्गा और दारू बंटती है. लेकिन दिल्ली का ये चुनाव अलग ही चुनाव है. इसमें चुनाव से डेढ़ महीने पहले से ही खुलेआम पैसा और सामान बंटना शुरू हो गया. जूते, 1100-1100 रुपये बांटे जा रहे हैं और किसी को कोई डर भी नहीं है कि कोई चुनाव आयोग है या कोई हमें रोकेगा. ये सारा खेल पुलिस के संरक्षण में हो रहा है और पुलिस बाकायदा चेक कर रही है कि आप अगर वोटर हैं तो आपको मिलेगा. चादरें, साड़ियां, कंबल, जैकेट, राशन हर चीज बंट रही है और सेने की चेन भी बंट रही है.''
1100 रुपये में मत बेचना वोट
दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा, ''ये लोग हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक हैं. ये जो सामान या पैसा बंट रहा है ये सरकारी पैसे से नहीं बंट रहा है. ये सारा भ्रष्टाचार का पैसा है. ये पैसा गाली गलौज पार्टी के चंद नेता बांट रहे हैं. ये जो कुछ भी बांट रहे हैं सब ले लो लेकिन एक साड़ी या 1100 रुपयों के लिए अपना वोट मत बेचना.''
वोट खरीदने की कोशिश करने वाले देश के गद्दार
केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये लोग जो पैसे बांट रहे हैं वो आपसे ही लूटा हुआ पैसा है, इसलिए जितना हो सके उनसे ले लो लेकिन वोट मत बेचना, आपका वोट बेशकीमती है. आप चाहे किसी को भी वोट दें लेकिन आपका वोट खरीदने की कोशिश करने वालों को न दें. ये लोग देश के गद्दार हैं. उनसे सामान और पैसा तो जरूर ले लें लेकिन उन्हें वोट न दें.
Video: AAP विधायक Amanatullah Khan ने कहा BJP के इशारे पर काम करती है एड