योगी जी ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया...अब वो शाह जी को बैठाकर समझाएं; ऐसा क्यों बोले केजरीवाल?
Delhi Election 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच तीन जनसभाओं को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए और इसे पूरी तरह विफल बताया. अब उनकी इन रैलियों पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल दिए गए बयान पर पलटवार किया. अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है.
दरअसल, कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच तीन जनसभाओं को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए और इसे पूरी तरह विफल बताया. अब उनकी इन रैलियों पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
केजरीवाल ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ ने एक मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. मैं उनकी इस बात से 100 प्रतिशत सहमत हूं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है, और इस पर योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह से बात करनी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जो कुछ भी योगी आदित्यनाथ ने कहा है, मैं उससे बिल्कुल सहमत हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भी इस मुद्दे पर योगी जी से सहमत है और उन्होंने वास्तव में एक बहुत अच्छा मुद्दा उठाया है.
इसके साथ ही, केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, 'मैं योगी जी से अपील करूंगा कि वे अमित शाह जी को बैठाकर इस मामले में थोड़ा समझाएं, क्योंकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के पास है. उन्होंने इस टिप्पणी के जरिए दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और केंद्र पर इसकी जिम्मेदारी डालने की कोशिश की.