12 भारतियों की अमेरिका से हुई वापसी, अमृतसर छोड़ दिल्ली में क्यों लैंड हुआ प्लेन?
अमेकिका से 12 भारतियों को वापस भेजा गया है. इस बार प्लेन की लैंडिंग अमृतसर नहीं बल्कि नई दिल्ली में हुई है. पहले 299 अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा गया था. यह वहीं भारतीय हैं जिन्होंने अमेरिका से निकलने के बाद पनामा भेजा गया था. वहीं इसमें चार लोग पंजाब के हैं, जो लैंडिंग के बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए.

अमेरिका अवैध से रुप से एंट्री लेने वाले भारतियों को वापसी भेजने का काम कर रहा है. पहले 299 अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा गया था. वहीं रविवार को एक प्लेन में 12 भारतियों की वापसी हुई है. यह वही भारतीय है जिन्हें अमेरिका से निकलने के बाद पनामा भेजा गया था. रविवार की शाम फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
इसी तरह अब तक तीन प्लेन भेजे गए हैं. यह चौथा प्लेन है जिसमें 12 भारतियों की वापसी की गई है. जानकारी के अनुसार इन 12 लोगों में 4 लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं. दिल्ली में लैंडिंग होने के बाद चार लोग अपने-अपने घर को रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें :दिल्ली विधानसभा में Women Power, CM रेखा vs आतिशी; क्या होंगी दोनों के सामने चुनौतियां?
ट्रंप के आदेश का सख्ती से किया जा रहा पालन
आपको बता दें कि अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने नए राष्ट्रपति की कमान संभाली है. तब से अमेरिका में अवैध रुप से एंट्री लेने वाले भारतीयों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. वहीं इससे पहले तक तीन बार प्लेन में भारतीय लौट चुके हैं. उस समय प्लेन की लैंडिंग अमृतसर के एयरपोर्ट पर हुई थी. पंजाब, हरियाणा और गुजरात से कुछ भारतियों को 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को भारत भेजा गया था.
पनामा से भारत में हुई वापसी
अमेरिका से अप्रवासियों को भारत भेजने का काम लगातार जारी है. इसमें पनामा और कोस्टा रिका निर्वासित प्रवासियों को वापस भेजने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार अमेरिका कई एशियाई देशों से अवैद प्रवासियों को इन सेंटरल अमेरिकी देशों में स्थानांतरित कर रहा है. जिन्होंने या तो लौटने से इनकार किया या फिर जिन देशों से वो आए वहां की सरकार ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार किया है.
दिल्ली क्यों लैंड हुआ विमान?
इससे पहले तक अमेरिका से भारत भेजे जाने वाले अवैध प्रवासियों को अमृतसर लैंड करवाया गया. लेकिन इसे लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने आपत्ति जताई थी, और कहा कि अमेरकिा से डिपोर्ट किए गए लोगों को अमृसर उतारना केंद्र सरकार की साजिश है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि इस प्लेन को कही भी उतारा जा सकता था. फिर वो दिल्ली या फिर अहमदाबाद हो सकता है. अमेरिका से आने वाले जहाज के लिए पहले दिल्ली एयरपोर्ट आता है।