Begin typing your search...

कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा? राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना, जानें क्या होगी अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ सरकार ने 45 वर्षीय अधिवक्ता विवेक शर्मा को छत्तीसगढ़ का महाधिवक्ता नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में 21 सितंबर को अधिसूचना जारी की. विवेक शर्मा इससे पहले अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) के पद पर कार्यरत थे.

कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा? राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना, जानें क्या होगी अहम भूमिका
X
( Image Source:  X/@CG_wasi )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 22 Nov 2025 2:45 PM IST

छत्तीसगढ़ में कानून और न्याय के क्षेत्र में नया बदलाव हुआ है. राज्य सरकार ने 45 वर्षीय अधिवक्ता विवेक शर्मा को छत्तीसगढ़ का महाधिवक्ता नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में 21 सितंबर को अधिसूचना जारी की. विवेक शर्मा इससे पहले अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) के पद पर कार्यरत थे और अब उन्हें राज्य के सबसे उच्च न्यायिक पदों में से एक सौंपा गया है.

महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त होने के बाद विवेक शर्मा राज्य सरकार के कानूनी मामलों का नेतृत्व करेंगे. उन्हें भारत के संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ के कानूनी ढांचे में स्थिरता और दक्षता की उम्मीद जताई जा रही है.

पदोन्नति से पहले क्या थी भूमिका?

विवेक शर्मा 45 वर्ष के हैं और बिलासपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण राज्य और केंद्र सरकार के मामलों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में उनका कार्यकाल राज्य सरकार के कानूनी मामलों में प्रभावशाली और निर्णायक रहा है.

सरकारी अधिसूचना में क्या कहा गया?

सरकारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि "भारत के संविधान के अनुच्छेद 165 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, श्री विवेक शर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता, बिलासपुर को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से छत्तीसगढ़ राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त करते हैं." इस आदेश के साथ ही विवेक शर्मा अब राज्य सरकार के कानूनी मामलों के प्रमुख अधिकारी बन गए हैं और उन्हें सभी महत्वपूर्ण न्यायिक मामलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करना होगा.

महाधिवक्ता का महत्व

महाधिवक्ता राज्य सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार होता है और उच्च न्यायालय और अन्य न्यायिक संस्थाओं में सरकार का प्रतिनिधित्व करता है. विवेक शर्मा की नियुक्ति से राज्य के कानूनी मामलों में और भी पेशेवर और संगठित दृष्टिकोण लाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Chhattisgarh News
अगला लेख