चाय बनाने वाला बना मेयर, कौन हैं जीवर्धन चौहान, जिनके यहां खुद CM ने बनाई चाय?
छत्तीसगढ़ में सभी 10 नगर निगम में बीजेपी की जीत हुई है. इन सबके बीच रायगढ़ नगर निगम से जीत दर्ज करने वाले जीवर्धन चौहान चर्चा में हैं. उन्हें 61 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को महज 23 फीसदी वोट मिले. जब बीजेपी ने जीवर्धन चौहान को टिकट दिया था, तो सभी चौंक गए थे. बीजेपी ने चौहान को मेयर प्रत्याशी भी घोषित किया था.

Who Is Jeevardhan Chauhan: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगम में कमल खिला है. बीजेपी ने कांग्रेस को करारी हार दी है. चुनाव के नतीजे आने के बाद अब रायगढ़ नगर निगम सुर्खियों में है. इसकी वजह यह है बीजेपी ने यहां से जिसे उम्मीदवार बनाया है, उनकी चाय की दुकान है. इस उम्मीदवार का नाम है- जीवर्धन चौहान.
जीवर्धन चौहान ने रायगढ़ नगर निगम सीट से जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को 92 हजार 300 वोटों में से सिर्फ 21900 वोट मिले. बीजेपी को 61 फीसदी, जबकि कांग्रेस को 23 फीसदी वोट मिले. बता दें कि जब बीजेपी ने जीवर्धन को उम्मीदवार बनाया था, तो सभी चौंक गए थे.
'लोगों की आशाओं के अनुरूप कार्य करते रहेंगे'
जीवर्धन चौहान की जीत पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलने का पूर्ण विश्वास था. बीते 1 वर्ष में लोगों ने विकास की राजनीति को देखा है. चाय ठेला चलाकर ईमानदारी से जीवन यापन करने वाले जीवर्धन चौहान और भाजपा पार्षदों को जो आशीर्वाद मिला है, उससे हम आगे भी लोगों की आशाओं के अनुरूप कार्य करते रहेंगे.
'लोकतंत्र की सच्ची जीत'
ओपी चौधरी ने X पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि राजनीति में 29 साल से होते हुए चाय ठेला चलाकार आत्मनिर्भर जीवन जीने वाले जीवर्धन को जनता ने 6 1 फीसदी वोट शेयर के साथ जो आशीर्वाद दिया है, यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि जनता ने अपने बीच के ईमानदार व जनसेवा को समर्पित व्यक्ति को चुना है, जो लोकतंत्र की सच्ची जीत है.
CM साय ने भी बनाई थी चाय
चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जीवर्धन चौहान की दुकान पर पहुंचे थे और खुद चाय बनाई थी. उससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी चाय बनाने उनकी दुकान पर पहुंचे थे.