Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया जारी, 24 घंटे में 60 से अधिक नक्सली ढेर; सुरक्षा बलों ने कहा- अब और नहीं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. इन मुठभेड़ों में 60 से अधिक नक्सली मारे गए, जबकि कुछ जवान भी शहीद हुए हैं. नारायणपुर में नक्सली नेता बसवराजू की मौत खास सफलता मानी जा रही है. राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों की मेहनत को सराहा और नक्सलवाद खत्म करने के लिए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का भरोसा दिया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया जारी, 24 घंटे में 60 से अधिक नक्सली ढेर; सुरक्षा बलों ने कहा- अब और नहीं
X
( Image Source:  X )

Chhattisgarh Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने एक साथ कई बड़े ऑपरेशनों में सफलता प्राप्त की है. बीजापुर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित घने जंगलों में चलाए गए इन अभियानों में 24 घंटे के भीतर 60 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है. वहीं, इस दौरान बीआरजी जवान और कोबरा कमांडो शहीद हो गए.

सुकमा में कोबरा कमांडो की शहादत

सुरक्षा बलों के लिए एक दुखद घटना सुकमा जिले के तुमरेल क्षेत्र में घटी, जहां कोबरा कमांडो की सीआरपीएफ की 210वीं बटालियन के एक जवान की शहादत हुई. यह मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें एक नक्सली भी मारा गया. गोलीबारी में एक अन्य जवान घायल हुआ, जिसे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया.

नारायणपुर में नक्सली नेता बसवराजू की मौत

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की. यहां हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया गया. उस पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था और वे कई बड़े हमलों के मास्टरमाइंड माने जाते थे. इस ऑपरेशन में 27 नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान भी शहीद हुआ

बीजापुर में पांच नक्सलियों की मौत

बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया. यह मुठभेड़ सुबह से रुक-रुक कर जारी रही, जिसमें एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया. दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों की सराहना की

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन सफल अभियानों के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह राज्य में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन 'कगार' में सफलता

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन 'कगार' के तहत नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियानों को अंजाम दिया है. इन अभियानों में कई शीर्ष नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी और मुठभेड़ों में उनकी मौत हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन सफलताओं से नक्सल आंदोलन को भारी झटका लगा है.

इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की नक्सल विरोधी रणनीति प्रभावी हो रही है और राज्य में शांति की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

Chhattisgarh News
अगला लेख