Begin typing your search...

तुम्हारे भगवान में शक्ति नहीं... रायपुर में कोचिंग सेंटर की आड़ में मतांतरण, छोटे-छोटे मासूमों के मन में घोला जा रहा जहर

Raipur News: रायपुर के कुकुरबेड़ा स्थित कोचिंग सेंटर के नाम पर अवैध धर्मांतरण का धंधा चलाया जा रहा था. टीचर बच्चों को हिंदू भगवान के खिलाफ भड़काते थे और यीशु के गुणगान करते थे. बस्ती निवासी शंपा ने बताया कि यहां पर रहने वाली संजू बाग छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है. उन्हीं बच्चों का हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काती है.

तुम्हारे भगवान में शक्ति नहीं... रायपुर में कोचिंग सेंटर की आड़ में मतांतरण, छोटे-छोटे मासूमों के मन में घोला जा रहा जहर
X
( Image Source:  canava )

Raipur News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से गरीब लोगों को मतांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है. कई जिले से ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने सख्त कार्रवाई भी की. इन सबके बाद भी अवैध धर्मांतरण का वायरस धीरे-धीरे फैल रहा है. अब रायपुर के एक कोचिंग सेंटर की आड़ में अवैध कार्य का पर्दाफाश किया.

रविवार (10 अगस्त) को कुकुरबेड़ा में इस मतांतरण को लेकर विवाद हो गया. बस्ती के लोगों ने सरस्वती नगर थाना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने इस विवाद में शामिल 30 लोगों को गिरफ्तार किया और थाने ले गई. बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और वह वापस आकर बस्ती वालों को धमकाने लगे. उन्होंने कहा धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी शिकायत से कुछ नहीं होने वाला. तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, देख लेना.

बच्चों को भड़काया जाता

बस्ती निवासी शंपा ने बताया कि यहां पर रहने वाली संजू बाग छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है. उन्हीं बच्चों का हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काती है. वह कहती है कि तुम्हारे भगवान में शक्ति नहीं है. वह तुम्हारे लिए क्या करते हैं. प्रभु यीशु की प्रार्थना करो, ये मरे व्यक्ति को भी जिंदा कर देते हैं.

ईसाई धर्म अपनाने का दबाव

शंपा ने कहा कि मुझे भी कई बार धर्म परिवर्तन के लिए कहा गया है. उसने कहा, तुम्हारे जीवन में जो भी आर्थिक समस्याएं वो यीशु की शरण में आने से दूर हो जाएगी. कई सालों से वो कोचिंग पढ़ाने के बाद, मतांतरण करा रही है. पिछले 2 साल से ये ज्यादा हो रहा है.

बच्चों को देती चॉकलेट का लालच

कोचिंग में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली हर्षिता ने भी कोचिंग सेंटर के राज खोले हैं. उसने बताया कि छोटे बच्चों को 10-20 रुपये की चॉकलेट का लालच दिया जाता था. वह कक्षा 8 से 12 के बच्चों को अपना शिकार बनाते थे. हर्षिता ने कहा कि मुझे भी वो कई बार हमारे भगवान के खिलाफ भड़का चुके हैं. मुझे कहा, सतातन धर्म में क्या रखा है. सच जानने के बाद परिजन ने हमें कोचिंग भेजना बंद कर दिया.

Chhattisgarh News
अगला लेख