मां के मेयर बनने के बाद बेटे ने दिखाई पावर, HC के आदेश के बावजूद सड़क पर काटा केक; मचा बवाल
रायपुर मेयर मीनल चौबे ने सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी करके कानून और नियम का उल्लंघन किया. दरअसल हाई कोर्ट ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन देने की सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वहीं इस मामले पर मेयर ने माफी भी मांगी है. कांग्रेस की इस मांग है कि मेयर के बेटे के खिलाफ कार्रवाई हो.

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी किया था. इस आदेश के अनुसार सड़क पर जन्मदिन मनाने और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई थी. इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर के बेटे ने इस आदेश का उल्लंघन किया और विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल 27 फरवरी को मेयर के बेटे ने चंगोरा भाटा इलाके में अपना जन्मदिन बनाया.
सड़क पर केक काटा गया. यहां तक की आतिशबाजी भी हुई. सेलिब्रेशन का वीडियो रिकॉर्ड हुआ लेकिन वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद तेजी से वायरल होने लगा और इस मामले को लेकर बवाल शुरू हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि खुद मेयर को माफी मांगनी पड़ गई. हालांकि अब विपक्ष इसपर कार्रवाई की मांग कर रहा है.
क्यों बढ़ रहा मामला
दरअसल कुछ ही समय पहले हाईकोर्ट ने ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जताई और सरकार को फटकार लगाई थी. हालांकि बाद में अधिकारियों ने ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए. हालांकि ऐसे मामले रुके नहीं. खुद मेयर के बेटे मेहुल चौबे ने नियमों को तोड़ डाला जिसके कारण यह मामला और भी गंभीर हो चुका है.
कांग्रेस कर रही मांग
सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. केक काटते और आतिशबाजी करते दिखाया गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर मेयर चौबे और उनके बेटे की आलोचना की. मामला बढ़ा तो मेयर को माफी मांगनी पड़ी उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होगी. अपने बेटे की इस हरकत पर उन्हें खेद है. भले ही मेयर ने माफी मांग ली हो लेकिन कांग्रेस अभी भी कार्रवाई की मांग कर रही है.
लोगों से की गई अपील
दरअसल सड़क जाम और टी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत ऐसे जश्न मनाने पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह जश्न मनाते पाया गया तो उसके खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इसलिए अधिकारियों ने लोगों से नियम का पालन करने की अपील की है.