Begin typing your search...

फोन चलाने में बिजी थी पत्नी, गुस्साए पति ने बालकनी में ले जाकर दे दिया धक्का

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पति ने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन उस समय वो फोन में व्यस्त थी. इससे गुस्सा होकर पति ने उसे बालकनी से नीचें फेंक दिया. वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फोन चलाने में बिजी थी पत्नी, गुस्साए पति ने बालकनी में ले जाकर दे दिया धक्का
X
( Image Source:  Canva )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 25 Dec 2024 2:53 PM

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वहीं स्मार्टफोन के कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में काफी समस्या हुई. जहां पति और पत्नी के बीच फोन चलाने को लेकर विवाद छिड़ा. विवाद इतना बड़ा की शख्स ने उसे बालकनी से ही नींचे फेंक दिया. इस कारण उसे गंभीर चोटें आईं. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह अपने काम से घर लौटकर पति ने खाना मांगा. उस समय पत्नी अपने मोबाइल में व्यस्थ थी. इससे गुस्सा होकर दूसरी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया.

आरोपी की पहचान सुनील जनबंधु के रूप में हुई है. हालांकि घटना के बाद पीड़िता को रायपुर में ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, और मामले पर आगे की जांच की जा रही है.

खींचते हुए ले गया बालकनी की ओर

आपको बता दें कि अपने काम से लौटने के बाद पति और पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी को बालकनी से नीचे फेंक दिया. बताया गया कि दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ. पति ने खाना परोसने को कहा लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया. इससे पति इतना गुस्सा हुआ की उसने अपनी पत्नी को बालकनी में ले जाकर नीचे फेंक दिया.

इलाज के लिए कराया गया भर्ती

वहीं महिला के बालकनी से नीचे गिर जाने के बाद आसपास के लोगों ने उसकी मदद की और उसे एंबुलेंस बुलाकर जल्द से जल्द इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद स्थानिय लोगों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पीड़ित महिला को DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके का है

Chhattisgarh News
अगला लेख