Begin typing your search...

कार के नीचे फंसा बछड़ा, गायों ने गाड़ी का किया पीछा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद कलर की कार के पीछे 4-5 गाय दौड़ती हुई नजर आती हैं. फिर एक दम से कार रुक जाती है. सभी गाय एक दम बेचैन दिख रही थी और कार के चक्कर काट रही थी. जिसे देख लोगों ने माहौल को समझा, उसके बाद जो हुआ वे बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला था.

कार के नीचे फंसा बछड़ा, गायों ने गाड़ी का किया पीछा, वीडियो हुआ वायरल
X
( Image Source:  social media )

Viral Video: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक अनोखी और भावुक घटना सामने आई है. एक कार के नीचे फंसे गाय के बछड़े को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गायों का अपने बच्चे के प्रति प्यार और लोगों का जानवरों के प्रति स्नेह साफ झलकता है.

घटना रायगढ़ जिले की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार सड़क पर तेजी से गुजर रही थी. अचानक कार के पीछे तीन-चार गायें दौड़ने लगती हैं. गायों को दौड़ता देख कार चालक गाड़ी रोक देता है. इसके बाद गायें कार को चारों ओर से घेरकर घूमने लगती हैं.

स्थानीय लोगों ने दिखाई मानवता

गायों की बेचैनी और चक्कर काटने की हरकत को देख आसपास के लोग स्थिति समझ जाते हैं. वे तुरंत मदद के लिए आगे आते हैं. सबसे पहले लोग कार के अंदर बैठे यात्रियों को बाहर निकलने का इशारा करते हैं. थोड़ी देर बाद, एक महिला कार से बाहर निकलती है.

महिला के बाहर आते ही वहां मौजूद लगभग 10-12 लोग मिलकर कार को एक तरफ से उठाते हैं. इसके बाद गाय का बछड़ा, जो लंगड़ाते हुए कार के नीचे फंसा हुआ था, बाहर निकल आता है. घायल बछड़े को देखकर गाय तुरंत उसे सहलाने लगती है. यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था.

बछड़े का इलाज

घटना के बाद गाय के बछड़े को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. कार के नीचे घसीटे जाने के कारण बछड़े को गहरी चोटें आई थीं, और काफी खून भी बहा था.

यह घटना न केवल जानवरों के प्रति इंसानों की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि चाहे इंसान हो या जानवर, हर प्राणी का अपने परिवार के प्रति अटूट प्रेम होता है.

Chhattisgarh News
अगला लेख