Begin typing your search...

लाल आतंक ने गांव को किया लाल... नक्सलियों ने किडनैप कर की दो लोगों की हत्या, घर के पास ही फेंका शव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. अज्ञात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या की और शवों को गांव में फेंक दिया. इस कायराना घटना के बाद गांव में डर का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.

लाल आतंक ने गांव को किया लाल... नक्सलियों ने किडनैप कर की दो लोगों की हत्या, घर के पास ही फेंका शव
X
( Image Source:  X )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 Feb 2025 2:41 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है. मंगलवार को पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने सोमवार रात को तर्रेम थाना क्षेत्र के एक गांव में दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों शवों को गांव के बीच में ही फेंके गए थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नक्सलियों ने यह हत्या क्यों की. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय करम राजू और 27 वर्षीय माडवी मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गांव में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है और ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

हत्या का सिलसिला नहीं हो रहा ख़त्म

इससे पहले 26 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ में 41 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उस पर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के बारे में जानकारी लीक करने का आरोप था. वहीं, 16 जनवरी को मिरतुर इलाके में भी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इन घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि नक्सली अपनी हिंसा और दहशत फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पिछले साल, बस्तर क्षेत्र में हुई नक्सली हिंसा में 68 नागरिकों की जानें गईं थीं. इन घटनाओं ने नक्सली उग्रवाद के बढ़ते प्रभाव को उजागर किया है.

मुठभेड़ में मारे गए थे 8 नक्सली

इसी बीच, सुरक्षाकर्मियों ने भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रखा है. शनिवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी. मुठभेड़ सुबह 8 बजे से शुरू हुई और इसमें नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

Chhattisgarh News
अगला लेख