Begin typing your search...

मेरे हसबैंड को मार देंगे न... कोरबा में नशे में टल्ली मोहतरमा का हाई वोल्ट्रेज ड्रामा, पुलिस से बदतमीजी का VIDEO VIRAL

Korba Viral News: कोरबा में एक क्लब के बाहर नशे में धूत लड़की पुलिस वाले से बहस करती नजर आई और वीडियो वायरल हो गया. पुलिस वाले के स्कूटी चलाने से रोकने पर उसने कहा, मेरे हसबैंड को आप लोग मार के गाड़ दोगे और जब मैं FIR कराने जाऊंगी तब कोई नहीं सुनेगा.

मेरे हसबैंड को मार देंगे न... कोरबा में नशे में टल्ली मोहतरमा का हाई वोल्ट्रेज ड्रामा, पुलिस से बदतमीजी का VIDEO VIRAL
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 9 July 2025 10:20 AM IST

Korba Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन हाईवे और बीच सड़क पर हंगामा करते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं. जिसमें कभी अश्लील हरकत तो कभी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नशे में धुत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्कूटी पर सवार होकर लड़की पुलिस वाले से बहस करती नजर आ रही है.

कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लड़की स्कूटी पर बैठी है और पुलिस ऑफिसर से चिला-चिल्लाकर बात कर रही है. यह वीडियो काफी चर्चा में है. सोमवार को क्लब से निकलते ही दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया, तभी लड़की पुलिस वाले से बदतमीजी करने लगी.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, क्लब में लड़ाई होने से बहुत की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. काफी नुकसान हुआ, इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची और विवाद बंद करवाया. नशे में धुत लड़की ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस वाले के स्कूटी चलाने से रोकने पर उसने कहा, मेरे हसबैंड को आप लोग मार के गाड़ दोगे और जब मैं FIR कराने जाऊंगी तब कोई नहीं सुनेगा. रिपोर्ट में करूंगी.

वायरल हुआ वीडियो

लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. लोगों ने घटना की निंदा की है. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर डाल दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इस क्लब के खुलने के बाद से आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता है. सड़क पर लोग बिना किसी फिक्र के खुलेआम शराब पीते हैं.

शराब पीकर टीचर का डांस

इससे पहले बलरामपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह नशे में धुत मास्टर साहब छात्राओं के साथ डांस करते नजर आए. इस घटना ने शिक्षक के व्यवहार और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. यह मामला वड्रफनगर ब्लॉक के पशुपतिपुर प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है. वहीं शिक्षक का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह है. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Chhattisgarh NewsViral Video
अगला लेख