सक्ती और GPM में उफान पर आए नदी-नाले, पार करते समय बहा युवक और कोयले से लदा ट्रक| Video
मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण कई हादसे होते है. छत्तीसगढ़ से एक मामला सामने आया है, जहां उफान पर आए नदी-नालों के चलते एक युवक बह गया. इतना ही नहीं, एक ट्रक भी पुल के नीचे जा गिरा. हालांकि, ड्राइवर को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया.

छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के अंडा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक नाले का तेज बहाव पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वो पानी में बह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.
जैसे ही वह नाले में उतरा, तेज़ धार ने उसे बहा दिया. सूचना मिलते ही NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि 'बारिश के समय नदियों और नालों को पार न करें, जान जोखिम में डालने जैसा कदम न उठाएं.'
कोयले से भरा ट्रक पुल से बहा
गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले के मझवानी गांव में भी सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बारिश के कारण निर्माणाधीन पुल पर पानी बह रहा था, लेकिन एक ट्रक ड्राइवर ने जोखिम उठाते हुए पुल पार करने की कोशिश की. ट्रक बहाव में बह गया और पुल के नीचे जा गिरा. गनीमत ये रही कि ड्राइवर समय रहते बचा लिया गया. जेसीबी मशीन की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
सड़कों और पुलों की हालत खस्ता
पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर संभाग में मूसलधार बारिश जारी है. नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. बिलासपुर से जबलपुर के बीच चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य की वजह से हालत और भी बिगड़ गई है. कहीं सड़कों में गड्ढे हैं. कहीं पुलिया टूट चुकी है. कई जगह सड़कें धंस गई हैं. स्थानीय प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि तेज बहाव वाले इलाकों में वाहन न ले जाएं, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने इस चेतावनी को नजरअंदाज किया और हादसे का शिकार हो गया.
यह हादसे बताते हैं कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के इंतज़ाम नाकाफी हैं. ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को और मज़बूत करने की जरूरत है. लोगों को प्रशासन की चेतावनियों को गंभीरता से लेना चाहिए.