'तेरी लड़की को मार दिया है...', सिरफिरे आशिक ने नाबालिग को चाकू से गोदा, फिर घर के सामने फेंका
छत्तीसगढ़ में सिरफिरे आशिक द्वारा नाबालिग लड़की को चाकू से गोदने और फिर उसे घर के सामने फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी को चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. लड़की नाबालिग बताई जा रही है. मामला कोरबा जिले का बताया जा रहा है. यह घटना बुधवार की रात हुई.
बताया जा रहा है कि युवक की उम्र 20 साल है. वह सीतामणि के चंडिका गली का रहने वाला है. उसने अपने पड़ोसी की रहने वाली 16 साल की एक लड़की पर बुधवार की रात करीब साढ़े 7 बजे चाकू से हमला कर दिया. उसने लड़की के गले, पीठ, छाती और पेट पर करीब 10 बार हमला किया. इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए पुराना बस स्टैंड के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
चंद घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम निलेश दास बताया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है.
नाबालिग को घर के सामने फेंका
नाबालिग लड़की के पिता ने सिटी कोतवाली में पहुंचकर मामले की शिकायत की. उन्होंने बताया कि आरोपी ने चाकू से हमला करने के बाद मेरी बेटी को घर के सामने फेंक दिया और कहा कि तेरी लड़की को मार दिया है.