Begin typing your search...

20 हजार का जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार! छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब बेची तो खैर नहीं, ग्रामीणों ने बनाए ये नियम

Khairagarh News: खैरागढ़ जिले में ग्रामीणों ने सहमति से शराबबंदी का एलान किया है. अब शराब बेचने वाले पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं ऐसे लोगों की करतूतों के बारे में बताने वाले को इनाम के रूप में 5 हजार रुपये मिलेंगे. नियमों की बार-बार अनदेखी पर सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

20 हजार का जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार! छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब बेची तो खैर नहीं, ग्रामीणों ने बनाए ये नियम
X
( Image Source:  canava )

Liquor Ban: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. यह सब जानते हैं फिर भी कुछ लोग इसका सेवन करना नहीं छोड़ते. अब छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में इस संबंध में अनोखा अभियान चलाया है. ग्राम खपरी दरबार में शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसका सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

खैरागढ़ गांव में ग्रामीणों ने सहमति से शराबबंदी का एलान किया है. इस संबंध में दो दिनों से लगातार 3 बैठकें हो चुकी हैं. गांव वालों ने यह कदम बढ़ते अवैध शराब के धंधे को देखते हुए लिया है. अब महुआ से बनी कच्ची शराब न तो बनेगी और न ही बेची जाएगी.

शराब पर लगा बैन

ग्रामीणों ने 14 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया है, जिनमें लक्ष्मण निषाद, दीनदयाल जंघेल, पन्नालाल साहू, नेहरू साहू, लक्की नेताम, कामता बघेल, वीरेंद्र साहू, पन्नू यादव समेत अन्य शामिल हैं. समिति ने नियमों की अनदेखी करने वालों पर एक्शन लेने का भी प्लान बनाया है.

गांव वालों ने बताया कि शराब बैन के बाद भी कुछ लोग अवैध तरीके से इसकी बिक्री और सेवन कर रहे हैं. अब शराब बेचने वाले पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं ऐसे लोगों की करतूतों के बारे में बताने वाले को इनाम के रूप में 5 हजार रुपये मिलेंगे. नियमों की बार-बार अनदेखी पर सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

क्यों लिया फैसला?

गांव में शराब पर बैन पर लगाने की वजह व्यापारियों का अवैध धंधा है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि हमने पुलिस कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे बच्चों और महिलाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा था. अंत में ग्रामीणों ने ही खुद समाधान निकाला.

शराब पीने का सेहत पर प्रभाव

  • लंबे समय तक अल्कोहल सेवन से हाई ब्लड प्रेशर, अनियमित दिल की धड़कन, स्ट्रोक, हार्ट अटैक और कार्डियोमायोपैथी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  • फैटी लीवर, हेपेटाइटिस, फाइब्रोसिस और सिरोसिस से लिवर कैंसर तक का खतरा बढ़ जाता है.
  • शराब के सेवन से मुंह, गला, यकृत (लीवर), स्तन, भोजन नली, कोलन जैसे सिरतोन कैंसर पैदा होने की आशंका होती है.
  • शराब से अवसाद, चिंता, आत्महत्या की प्रवृत्ति, और मूड स्विंग्स जैसी मानसिक चुनौतियां बढ़ जाती हैं.
  • लंबे समय तक पीने से हड्डियां कमजोर होती हैं जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ता है. साथ ही मांसपेशियों में कमजोरी हो सकती है.
Chhattisgarh News
अगला लेख