Begin typing your search...

प्रॉपर्टी के चलते बेटी ने ले ली पिता की जान, प्रेमी संग मिलकर शराब में मिलाया था जहर; 5 साल बाद ऐसे सुलझी गुत्थी

जांजगीर जिले में 5 साल पुराने मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है, जहां एक बेटी ने पिता की हत्या सिर्फ प्रॉपर्टी को लेकर कर दी. हैरानी की बात यह है कि इसमें उसका ब्वॉयफ्रेंड भी शामिल था. दोनों ने मिलकर पिता की शराब में जहर डाला और फिर पत्थर से मारकर उनकी हत्या कर दी.

प्रॉपर्टी के चलते बेटी ने ले ली पिता की जान, प्रेमी संग मिलकर शराब में मिलाया था जहर; 5 साल बाद ऐसे सुलझी गुत्थी
X
( Image Source:  Canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Aug 2025 10:50 AM IST

जब परिवार के भीतर ही सबसे करीबी लोग एक-दूसरे के खिलाफ साजिश रचने लगें, तो घटनाएं बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद और प्रेम प्रसंग ने पिता-बेटी के रिश्ते को खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया.

पिता की हत्या का मामला 5 सालों तक ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, लेकिन पुलिस को आखिरकार सच का पता चल सका और आरोपी बेटी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बेटी ने पिता की शराब में जहर मिलाया. फिर ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पत्थर से मारकर हत्या कर दी. चलिए जानते हैं कैसे सुलझी यह गुत्थी.

संपत्ति विवाद ने बढ़ाई दरारें

मृतक रोहिदास की दो शादियां थीं, जिनसे दो परिवार बने थे. दूसरी पत्नी की बेटी को अपने पिता की संपत्ति को लेकर हमेशा शक और असंतोष था. परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर खटपट चलती रहती थी, जिससे बेटी का गुस्सा और तनाव दोनों बढ़ते गए. यही संपत्ति विवाद हत्या की मुख्य वजह बनी. बेटी को लगता था कि पिता उसे उसका हिस्सा नहीं देंगे, इसलिए उसने पिता को रास्ते से हटाने का खौफनाक फैसला किया.

प्रेम प्रसंग की संगीन भूमिका

संपत्ति विवाद के साथ-साथ मृतक की बेटी के प्रेम प्रसंग ने भी इस मामले को और जटिल बना दिया. पिता अक्सर बेटी के गैर-मर्द के साथ मिलने पर नाराज रहते थे, जिससे बेटी की नाराजगी और बद्ध हो गई. इस रिश्ते ने हत्या की साजिश में एक और साथी जोड़ दिया. उसका प्रेमी, जो बेटी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाने और अंजाम देने में शामिल रहा.

जहर, पिटाई और आग: क्रूर साजिश का पूरा प्लान

हत्या की योजना बेहद शातिराना थी. आरोपी बेटी और उसके प्रेमी ने अपने पिता रोहिदास को छाता के जंगल में ले जाकर शराब पिलाई, ताकि वह नशे में हो जाए. इसके बाद शराब में ज़हर मिलाकर पिता की हत्या की गई. इतना ही नहीं, उनके सिर पर पत्थर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल भी किया गया. हत्या की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई, जिससे पुलिस के लिए जांच में और भी कठिनाई पैदा हो गई.

5 साल तक बंद पड़ा मामला

हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया, लेकिन जल्द ही मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. 5 सालों तक इस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई, और लोग भी धीरे-धीरे इस खौफनाक घटना को भूलने लगे. शुरुआती जांच की कमजोरियां और केस को सही दिशा में न ले जाने की वजह से सच्चाई छिपी रही. लेकिन बाद में एक नया मोड़ आया, जब बिलासपुर की हिर्री पुलिस ने एक अलग हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया.

एक हत्या से जुड़ी कई कड़ियां

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 5 साल पहले पंतोरा चौकी क्षेत्र में हुई हत्या में भी उसका हाथ था. उसने यह भी बताया कि इस हत्या में मृतक की बेटी और उसके प्रेमी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी. आरोपी ने अपने रिश्तेदार की हत्या करने का भी खुलासा किया, जिसने उससे हत्याकांड के राज छुपाने के लिए ब्लैकमेल किया था. इस बयान ने पुलिस को 5 साल पुराने केस के पास फिर से पहुंचाया.

मास्टरमाइंड बेटी का खुलासा

जांजगीर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला पुनः खोला गया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि मृतक की बेटी ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता से हमेशा विवाद किया और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची. हत्या के बाद उन्होंने शव को छुपाने और पहचान मिटाने के लिए भी कई कदम उठाए.

परिवार में बिखरे रिश्ते और अपराध की सच्चाई

यह मामला इस बात की गवाही देता है कि परिवार के भीतर कितनी गहरी दरारें और नफरत छिपी हो सकती हैं, जो किसी भी वक्त भयावह रूप ले सकती हैं. संपत्ति का लालच, प्रेम प्रसंग और पारिवारिक झगड़े इतने जबरदस्त हो सकते हैं कि वे रिश्तों को बर्बाद कर सकते हैं और इंसानी जीवन तक छीन सकते हैं.

Chhattisgarh Newscrime
अगला लेख