Begin typing your search...

'मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो अपना Testosterone चेक करवाइए', भूपेश बघेल को BJP विधायक का करारा जवाब

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शराब मामले को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच निशाना साधने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निशाने पर पलटवार करते हुए कहा कि 'हिम्मत है तो मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो अपना Testosterone test करवाइए.

मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो अपना Testosterone चेक करवाइए, भूपेश बघेल को BJP विधायक का करारा जवाब
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 15 Nov 2024 6:34 PM IST

छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी आपस में टकरा रही है. एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है. यह मामला उस समय शुरू हुआ जब कांग्रेस की ओर से बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस पर भाजपा विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता की मर्दानगी को ललकारा है.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल और कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वह अपने सोशल मीडिया पर पूरे वीडियो को अपलोड करें. ओरिजिनल वीडियो अपने फेसबुक पेज से दिखाइए.

जाकर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट करवाएं

वीडियो पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि यदि भूपेश बघेल में जरा भी हिम्मत है, तो मेरे उस बयान का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पेज पर शेयर करें. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मर्दों जैसी राजनीति करें नहीं तो टेस्टोस्टेरोन टेस्ट करवाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी गंगाजल की झूठी कमस खाने वाली राजनीति नहीं करती है.

वहीं राज्य में शराब बिक्री को लेकर निगरानी रखने के लिए ऐप लॉन्च किया गया है. BJP विधायक ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप से ग्राहकों को पता चलेगा कि नकली शराब की जगह असली शराब न खरीदें. उन्होंने कहा कि शराब बंद करना बीजेपी का कभी मुद्दा रहा ही नहीं. यह केवल कांग्रेस का ही मुद्दा था.

पूर्व CM ने साधा निशाना

वहीं राज्य के पूर्व CM भूपेश बघेल ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा और कहा कि तो चलिए शुरू करते हैं. डबल इंजन की स्कूल बंद स्कॉच योजना. उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरूआत का पहला निर्णय, मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर 'मनपसंद ऐप' लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए आप जान सकेंगे कि किस दुकान में किस कीमत पर कौन सा ब्रांड उपलब्ध है.

Chhattisgarh News
अगला लेख