Begin typing your search...

दुर्ग में रफ्तार का कहर, फॉर्च्यूनर ने 2 बच्चों को रौंदा; एक की मौत तो दूसरा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने 2 बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. टक्कर इतनी जोर की थी कि बच्चे काफी दूर जा गिरे थे.

दुर्ग में रफ्तार का कहर, फॉर्च्यूनर ने 2 बच्चों को रौंदा; एक की मौत तो दूसरा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Dec 2025 12:09 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल से सड़क पार कर रहे दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि दोनों मासूम कई मीटर दूर जा गिरे. मौके का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना का खौफनाक मंजर साफ देखा जा सकता है.

हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुई और इससे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

मृतक बच्चे की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम टकेश्वर साहू है, जबकि उसका घायल साथी प्रहलाद अभी वेंटिलेटर पर है. दोनों बच्चे सड़क पार कर रहे थे, तभी पाटन से रायपुर की ओर रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के तुरंत बाद फॉर्च्यूनर चालक बच्चों को खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचा. फिलहाल गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा किया है.

CCTV में दर्ज हुआ डरावना मंजर

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर बच्चों को टक्कर मारते ही कई फीट दूर फेंक देती है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार “स्पीड इतनी ज्यादा थी कि हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग सहम गए.”

प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती श्रृंखला

दुर्ग की यह घटना तब सामने आई है जब अभी हाल ही में बेमेतरा जिले में एक और बड़ा एक्सीडेंट हुआ था. वहां टाटा एस और ट्रक की भिड़ंत में पश्चिम बंगाल के तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. घटना में शुभाशीष चक्रवर्ती और वाहन चालक अजय विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हुए थे. मृतक सभी मजदूर पिछले एक महीने से बेमेतरा के कंडरापारा में स्थित सुदर्शन रजक की फूलों की दुकान पर काम कर रहे थे.

Chhattisgarh News
अगला लेख